Breaking

मंगलवार, 12 नवंबर 2024

बस्ती : जेई ने बिजली बिल कम करने के लिए महिला का यौन शोषण किया

उत्तर प्रदेश बस्ती जनपद के बिजली विभाग के तैनात एक जूनियर इंजीनियर रविन्द्र कुमार की बेहद ही घिनौनी करतूत सामने आई है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जेई का सेक्स कांड की चर्चा अब आम हो गई है। जब कि अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं।बिजली विभाग को अधिक से अधिक मात्रा में राजस्व की बढ़ोत्तरी करवाने और बिजली चोरी रोकने के लिए जूनियर इंजीनियर को तैनात किया गया है मगर जेई साहब तो सरकार की योजना को साइड में रखकर अपनी योजना लागू कर रहे और बिजली बिल ठीक करवाने आई एक पीड़ित महिला का यौन शोषण कर डाला। इस महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने घर का बिजली बिल सही करवाने के लिए जेई के पास पहुंची थी। जूनियर इंजीनियर रविन्द्र कुमार का सेक्स कांड की चर्चा अब सरेआम हो रही है। जेई की इस करतूत से बड़े अधिकारी भी बेहद नाराज हैं, और जल्द ही कार्यवाही की बात कर रहे हैं। जूनियर इंजीनियर रविन्द्र कुमार महिला को ये समझाने पहुंचे थे कि कैसे बिजली का बिल कम आ सकता है।बिल के चक्कर में दे बैठे दिल और जब दिल दे ही दिया तो एक झटके में सारे के सारे कपड़े बाबू जी ने कमरे की खूंटी पर टांग दिए। बिजली विभाग के जेई रवेंद्र कुमार हैं। जो बस्ती के गाउखोर बिजली उपकेंद्र पर तैनात हैं। एक रोज इनकी नजर एक महिला पर पड़ गई। तो धमक आए उसके घर। पहले बिजली का मीटर चेक किया। फिर बिल देखा। फिर कर दी पेशकश कि चाहती क्या हो बिजली का बिल कम आए। महिला ने उपाय पूछा तो सरकारी योजना को साइड रखकर अपनी योजना बता डाली और उस महिला के बिस्तर पर नंगे बदन पसर गए। लेकिन महिला पहले ही इस रंगीन मिजाज अधिकारी की करतूत से वाकिफ हो चली थी। तो घर के कोने में लगा दिया कैमरा और फिर जेई की एक एक करतूत कमरे में रखे कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल पीड़ित महिला ने बताया कि बिल कम करने का सुझाव देकर जेई रविंद्र कुमार ने कुछ पीने के लिए दिया। महिला का आरोप है कि जेई की दी हुई चीज जैसे ही गटकी वैसे ही वो बेसुध हो गई और फिर इस जेई ने ना केवल उसके साथ रेप किया बल्कि उसकी वीडियो भी बना ली। आरोप है कि उस वीडियो के आधार पर ये जेई रविंद्र कुमार महिला को ब्लैकमेल करने लगा। फिर क्या था महिला ने भी हिम्मत दिखाकर एक प्लान बनाया। पहले इस जेई को घर बुलाया और उससे पहले घर में कैमरा फिट कर लिया। दिलफेंक जेई जैसे ही घर आया वैसे ही अपनी अश्लील हरकतों पर उतर आया। एक कोने में फेंक कपड़े और महिला से अश्लील हरकतें करने लगा। फिलहाल जैसे ही ये वीडियो सामने आया पूरे बस्ती में हड़कम्प मच गया।वहीं पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र भूषण तिवारी का कहना है कि अभी इस मामले की उन्हें शिकायत मिली है। जिसकी जांच करवाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जब कि बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर एसके सरोज से जब हमने पूरे प्रकरण को लेकर बात की तो उनका कहना था कि अभी उनके संज्ञान में प्रकरण नहीं आया था, आपके द्वारा जानकारी मिल रही है, शासन से अगर कोई निर्देश प्राप्त होता है तो मामले की विभागीय जांच करवाकर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments