प्रयागराज सरदार पतविंदर सिंह ने कहा अरैल,संगम के छठ घाटों को साफ सफाई के साथ ही महापर्व छठ के अनुष्ठान की शुरुआत हो चुकी है इसमें नियम निष्ठा का खास ख्याल रखा जाता है प्रकृति और संस्कृति से जुड़ा पर्व है छठी मैया का व्रत-पूजन के पूर्व स्नान कर रहे श्रृद्धालुओं को तट पर साफ़ सफाई के लिए जागरूक कर नदियों के अंदर पोलीथीन जाकर जलीय जीव जंतुओं को खत्म कर रही। नदियों को स्वच्छ,निर्मल बनाए रखने में इन्हीं जलीय जीव जंतुओं का बहुत बड़ा सहयोग है।छठ पूजा के पूर्व घाट पर सफाई रखने के लिए लोगों को जागरूक किया।इस अवसर पर छठी मैया के पर्व की बधाई देने अजय राय,सरदार पतविंदर सिंह, सविता सिंह,दविंदर अरोड़ा,डॉरश्मि,संगीता,राजेश,अनुज आदि रहे।
गुरुवार, 7 नवंबर 2024
प्रकृति और संस्कृति से जुडा छठी मैया पर्व है-सरदार पतविंदर सिंह
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments