Breaking

गुरुवार, 7 नवंबर 2024

प्रकृति और संस्कृति से जुडा छठी मैया पर्व है-सरदार पतविंदर सिंह

  प्रयागराज सरदार पतविंदर सिंह ने कहा अरैल,संगम के छठ घाटों को साफ सफाई के साथ ही महापर्व छठ के अनुष्ठान की शुरुआत हो चुकी है इसमें नियम निष्ठा का खास ख्याल रखा जाता है प्रकृति और संस्कृति से जुड़ा पर्व है छठी मैया का व्रत-पूजन के पूर्व स्नान कर रहे श्रृद्धालुओं को तट पर साफ़ सफाई के लिए जागरूक कर नदियों के अंदर पोलीथीन जाकर जलीय जीव जंतुओं को खत्म कर रही। नदियों को स्वच्छ,निर्मल बनाए रखने में इन्हीं जलीय जीव जंतुओं का बहुत बड़ा सहयोग है।छठ पूजा के पूर्व घाट पर सफाई रखने के लिए लोगों को जागरूक किया।इस अवसर पर छठी मैया के पर्व की बधाई देने अजय राय,सरदार पतविंदर सिंह, सविता सिंह,दविंदर अरोड़ा,डॉरश्मि,संगीता,राजेश,अनुज आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments