आगरा में बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में भर दिया, इसे ले जाकर कबाड़ के नीचे छिपा दिया। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो निकले। पड़ोसियों ने घर जाकर देखा, तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ। पड़ोसियों ने ही पुलिस को सूचना दी। पूरा मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के तुलसी नगर का है। यहां 65 साल की मार्गश्री अपने बेटे सुभाष और बहू रेखा के साथ रहती थी। उनके पति का कई साल पहले देहांत हो चुका था। मार्गश्री का करीब 75 वर्ग गज का मकान है। बेटा- बहू मकान को अपने नाम कराने को लेकर उनसे झगड़ते थे। पुलिस ने बताया कि दोपहर को थाने पर कुछ लोग आए। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाली मार्गश्री से उनके बेटे-बहू मारपीट कर रहे थे। चीखने की आवाज आ रही थीं। बाद में आवाज आना बंद हो गई। बेटा-बहू भी घर से फरार हो गए हैं। उन्हें लगा कि कुछ गलत हुआ है। पुलिस ने जब घर जाकर छानबीन की तो घर के पिछले हिस्से में कबाड़ के नीचे बोरे में वृद्धा का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। डीसीपी सिटी का कहना है कि बेटे-बहू पर हत्या का आरोप है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार, 7 नवंबर 2024
आगरा : बेटे-बहू ने मां को पीट-पीटकर मार डाला, फैली सनसनी
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments