Breaking

सोमवार, 11 नवंबर 2024

पांच हज़ार वर्षो के इतिहास मे पहली बार विश्व क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला तत्वाधान मे लगेगा क्षत्रिय अखाडा

पांच हज़ार वर्षो के इतिहास मे पहली बार विश्व क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला तत्वाधान मे लगेगा क्षत्रिय अखाडा

 प्रयागराज मे होने वाले आगामी महाकुम्भ व पांच हज़ार वर्षो के इतिहास मे पहली बार विश्व क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला तत्वाधान मे पहली बार क्षत्रिय अखाडा लगने जा रहा है!आगामी महाकुम्भ मे होने वाले तैयारी को लेकर विश्व क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला की संस्थापिका आरती सिंह चौहान के नेतृत्व रविवार को दूसरी बैठक सिविल लाइन्स लाऊदर रोड स्थित कार्यालय में संपन्न राष्ट्रीय कार्यकारिणी व नवागत प्रदेश अध्यक्ष अमर जीत सिंह उत्तर प्रदेश के मौजूदगी मे सम्पन्न हुआ! उपस्थिति सभी पदाधिकारियो को सम्बोधित करते हुए आरती सिंह ने कहा कि अभी तक महाकुम्भ मे 13 अखाड़े लगते थे लेकिन पांच हज़ार वर्ष मे आज तक कभी क्षत्रियों का अखाडा नहीं लगा लेकिन अथक प्रयास के बाद पहली बार विश्व क्षत्रिय अखाडा लगने जा रहा है! यह हम क्षत्रिय कुलवीर और क्षत्राणी बहनो के लिए बहुत ही ख़ुशी का विषय है मौके पर उपस्थिति हुई विश्व क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला एक दिवसीय कर्यक्रम मे एल एन सिंह.श्रीमती माधवी राय, विजय चौहान, शिववीर सिंह, अनिल सिंह,नंदू, आजाद,अजय विक्रम सिंह, अमर जीत सिंह विशेन,अमित सिंह, डॉ योगेश सिंह. अजय विक्रम सिंह,व अन्य सहयोगी मित्रगण मौजूद रहे!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments