गाजीपुर। महापर्व छठ के मौके पर अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए जिले के सभी घाटों, पोखरियों पर जमकर भीड़ उमड़ी। इस दौरान गंगा घाटों पर सुरक्षा व व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस डा. ईराज राजा ने नपा अध्यक्ष अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल के साथ नाव से भ्रमण किया। उन्होंने सिकन्दरपुर घाट से भ्रमण शुरू किया और चीतनाथ घाट, ददरी घाट, कलेक्टर घाट सहित सभी छोटे-बड़े घाटों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने नाव से ही व्रती महिलाओं व श्रद्धालुओं माइक से सचेत किया और महापर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के साथ ही गहरे पानी में न जाने की अपील करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्त घाटों पर चौकसी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने घाटों पर बैरिकेडिंग व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही घाटों पर तैनात गोताखोरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। महिलाओं एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
नगर के सभी घाटों सहित गांवों में श्रद्धालुओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, पक्का घाट पर ड्रोन से निगरानी
गाज़ीपुर सैदपुर 4 दिवसीय महापर्व डाला छठ गुरुवार को पूरे क्षेत्र में पूरे धार्मिक रीति रीवाजों संग मनाया गया। इस दौरान पर्व के तीसरे दिन नगर में गंगा सहित आस पास के गांवों में पोखरों व नहरों के किनारे माताओं द्वारा अपनी संतानों की लंबी आयु के लिए व्रत को पूरा करने के लिए अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इसके पश्चात रात भर के व्रत के पश्चात अगले दिन पुनः उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व को पूरा किया जाएगा और फिर पारण किया जाएगा। इस दौरान नगर के बूढ़ेनाथ महादेव घाट, पक्का घाट, संगत घाट, महावीर घाट, रंगमहल आदि घाटों पर अस्ताचल गामी सूर्य को शाम 4 बजकर 45 मिनट पर ही अर्घ्य दिया गया। जबकि मौसम विभाग के अनुसार, सूर्यास्त 5 बजकर 12 मिनट पर होना था। लेकिन भगवान भाष्कर के बादलों में छिप जाने के चलते पहले ही सभी ने अर्घ्य दे दिया। पर्व के लिए दोपहर से ही व्रती महिलाएं घाटों पर बने अपने वेदियों पर पहुंचकर गन्ने को लगा चुकी थीं। बहुत सी ऐसी व्रती महिलाएं थीं जो मन्नत के कारण बेहद कठिन ढंग से अपने घर से ही दंडवत लेट-लेटकर घाट तक पहुंचीं थी। ऐसी व्रतियों के पैर छूकर आशीर्वाद लेने वालों की भी होड़ लगी रही। वहीं गंगा नदी में नाव से तफरीह करने वाले भी जुटे रहे। जिसके चलते नाविकों की चांदी रही। वहीं राजनैतिक परिप्रेक्ष्य से जुड़े नेता भी अपने होर्डिंग बैनर लगाकर नाव से भ्रमण करते दिखे। जॉइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड व क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने नाव से भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था व इंतजामों का जायजा लिया। वहीं कोतवाल योगेंद्र सिंह ने मय फोर्स नाव से हर घाट पर जाकर वहां तैनात पुलिसकर्मियों की जांच की। चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय नगर के सबसे अधिक हजारों की संख्या में भीड़ जुटने वाले पक्का घाट पर खुद दलबल के साथ तैनात रहे। हर घाट पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। वहीं सुरक्षा के लिए पक्का घाट पर ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। घाटों पर सफाई के लिए नगर पंचायत द्वारा उम्दा काम किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments