Breaking

शनिवार, 9 नवंबर 2024

गाजीपुर : बड़हरा में जिस इकलौते पुत्र के लिए मां ने रखा महापर्व छठ का कठिन व्रत, उसकी पोखरे पर करंट से हुई दर्दनाक मौत, मचा हाहाकार


गाज़ीपुर देवकली नंदगंज थानाक्षेत्र के बड़हरा में पुत्र की लंबी उम्र की कामना के लिए किए व्रत के दौरान ही एक मां ने अपने इकलौते पुत्र को हमेशा के लिए खो दिया। डाला छठ के पर्व पर पोखरे में खड़े गन्ने को लेकर निकलने के दौरान टेंट की लोहे की पाइप में उतर रहे करंट की जद में आने से युवक करंट की जद में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी 25 वर्षीय शुभम यादव पुत्र राम अवतार यादव अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था और दो बहनों का इकलौता भाई थी। उसकी मां उसकी लंबी उम्र की कामना के लिए महापर्व छठ का कठिन व्रत रखे हुए थीं। गुरूवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद वो पोखरे में से गन्ना उठाकर बाहर ला रहा था। अभी वो बाहर ही निकला था कि चढ़ने के लिए बाहर लगे टेंट की लोहे की पाइप का उसने सहारा ले लिया और उसमें उतर रहे करंट की जद में आकर तड़पने लगा। ये देखकर उसे किसी तरह करंट से अलग करके परिजन फौरन लेकर नंदगंज के न्यू पीएचसी ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। छठ के ही दिन इकलौते पुत्र की मौत के बाद जहां व्रती मां व पिता में कोहराम मच गया। वहीं इकलौते भाई की मौत के बाद दोनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इकलौते पुत्र की मौत का सुनकर गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments