प्रयागराज देश भर के करोड़ो क्षत्रियो की आवाज सडक से संसद तक उठाकर खाडी से पहाडीतक संगठन एकता के लिए संघर्षरत
जौनपुर मडियाहू के मईडीह मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघबेन्द्र सिह राजू ने कहा कि जौनपुर क्षत्रिय बाहुल्य है आपसी बिखराव न होता तो जिला जैसे आई ए एस आईपीएस पीसीएस बनाने के लिए राष्ट्र भर मे चर्चित बना हुआ है यह गर्व बात आज हमारे अमरेन्द्र सिह की एडवोकेट जिनकी बेटी का तिलकोत्सव कार्यक्रम आपके होने वाले दामाद सी जे एम पद पर न्यायाधीश है अन्य दो दामाद भी न्यायाधीश यह समाज को गौरान्वित करता हैं स्वयं अमरेंद्रनाथ सिंह बार काउंसिल अध्यक्ष रहे उत्तर प्रदेश के बार एसोसिएशन इलाहाबाद के हाई कोर्ट अध्यक्ष रहे प्रयागराज के वरिष्ठताओं अधिवक्ताओं में ही नहीं पूरे देश विदेश में उनकी चर्चा रहती है। उनके पद चिन्हो पर चलकर नए अधिवक्ताओं को
अनुसरण करना चाहिए।इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री सुखबीर सिंह भदोरिया गौरव ठाकुर सहित प्रयागराज जौनपुर के क्षत्रियों की खासी उपस्थिति रही वरिष्ठ एडवोकेट हाईकोर्ट अमरेन्द्र सिह परिवार को संगठन ने शुभकामनाएं दिया राष्ट्रीय महामंत्री सुखवीर सिह भदौरिया ने कहा कि कल लखनऊ कार्यालय पर मौजूदगी होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments