Breaking

बुधवार, 6 नवंबर 2024

व्रती महिलाओं की सुरक्षा के लिए गाजीपुर प्रशासन सतर्क, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नाव से किया सैदपुर के घाटों का निरीक्षण,

गाज़ीपुर सैदपुर सूर्योपासना के महापर्व डाला छठ पर घाटों पर व्रती महिलाओं व उनके परिजनों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड व क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने तहसीलदार देवेंद्र यादव व नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय के साथ नगर के घाटों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही नाव से भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि अबकी बार बाढ़ काफी देर से उतरा है। ऐसे में पानी का स्तर अब भी ज्यादा है। जिससे घटना की आशंका है। ऐसे में सभी घाटों पर बैरिकेडिंग के निर्देश दिए साथ ही समिति संचालकों से भी ध्यान देने की अपील की। घाटों पर किनारे लगे हुए कई मृत मवेशी मिले। जिस पर उन्होंने नगर पंचायत से तत्काल सफाई कराने को कहा ताकि श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना में विघ्न न आए। इसके बाद सफाई व्यवस्था पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही हर घाटों पर सिपाही मौजूद रहने का निर्देश पुलिस को दिया। इसके बाद उन्होंने पूरे नगर में पैदल रूटमार्च भी किया और लोगों में सुरक्षा की भावना का संचार किया। इस मौके पर लेखा लिपिक सुरेंद्र सोनकर, तहसीलकर्मी रंजीत कुशवाहा आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments