लखीमपुर खीरी। जिला चिकित्सालय में तैनात नर्सिंग ऑफिसर छंगा पांडे का विदाई समारोह बुधवार को चिकित्सालय मीटिंग हॉल में संपन्न हुआ। इस दौरान सीएमएस डॉ आरके कोहली व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसके मिश्रा द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत रही छंगा पांडे ने स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। इसे लेकर उन्हें राष्ट्रपति द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। उनकी सेवाएं 31 अक्टूबर को पूरी हुई। सेवानिवृत होने के उपरांत उनका विदाई समारोह बुधवार को किया गया। इस दौरान उन्हें सीएमएस डॉ आरके कोली द्वारा भी उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान लैब टेक्नीशियन महंत सिंह मैट्रन रजनी मसीह, काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट सहदेव सचान, फार्मासिस्ट सरिता गुप्ता, नर्सिंग ऑफिसर अंजलि, पंकज शुक्ला, अनुज त्रिवेदी व उनके पति आरके पांडे और उनका बेटे सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments