मैनपुरी जिले में करहल क्षेत्र के दुमीला बॉर्डर पर उपचुनाव को लेकर चल रही वाहन चेकिंग के दौरान दो कारों से 26.80 लाख रुपया बरामद हुआ। बरामद रुपये को कोषागार में जमा कराया गया है।करहल उप चुनाव को लेकर डीएम के अंजनी कुमार सिंह के निर्देश पर एसपी विनोद कुमार ने उड़नदस्ता टीम गठित की है। सीओ करहल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम मंगलवार को करहल क्षेत्र के दुमीला बार्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।वहां से गुजर रहीं दो कारों को पुलिस ने रोका और उसकी चेकिंग की। चेकिंग के दौरान राजस्थान नंबर की डस्टर कार में रखे बैग से 500 रुपये की 22 गड्डी कुल 11 लाख रुपये बरामद हुए। पीछे आ रही मैनपुरी नंबर की टिगोर कार से 500 की 22 गड्डी, 200 की 11 गड्डी, 100 की 16 और 50 की 16 गड्डी, कुल 15 लाख 80 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई।पुलिस ने डस्टर कार के चालक अशोक कुमार निवासी चित्रगुप्त रोड एटा और टिगोर कार के चालक मोहित यादव निवासी फुल्हेरा फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा से बरामद रुपये के बारे में जानकारी की, लेकिन वे नकदी के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं दे सके। एसडीएम करहल नीरज द्विवेदी ने बरामद नकदी को गिनवाने के बाद उसे जिला कोषागार में जमा करा दिया।एसडीएम ने बताया कि दोनों लोगों द्वारा अपने आप को काश्तकार बताया गया और बरामद नकदी को बैंक से निकालने की जानकारी दी गई, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं दिखाए गए। यदि ये लोग बरामद नकदी के संबंध में वैध साक्ष्य उपलब्ध कराते हैं तो वैधानिक कार्रवाई के बाद रुपये वापस कर दिए जाएंगे।
बुधवार, 6 नवंबर 2024
Home
/
जनपद
/
दो कारों से निकली 500-200 के नोटों की गड्डियां, पुलिस ने चालक से पूछा- कहां से आई इतनी रकम, तो उड़ गए होश.
दो कारों से निकली 500-200 के नोटों की गड्डियां, पुलिस ने चालक से पूछा- कहां से आई इतनी रकम, तो उड़ गए होश.
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments