गाजीपुर परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस लाइन परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। जहां कुल 21 पारिवारिक वाद प्रस्तुत हुए और उनमें से 4 परिवारों की सकुशल विदाई कराई गई। इस दौरान पूजा चौहान पत्नी देवा चौहान निवासी तियरा थाना बिरनो जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनकी पत्नी बिना बताए बार-बार मायके चली जाती है। इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई। अर्चना कुमारी पत्नी सिकन्दर निवासी सोनपारा थाना रानीसराय जनपद आजमगढ़ की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते रहते हैं। इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई। किरन देवी पत्नी सुनील कुमार निवासी हरधना थाना शादियाबाद जनपद ग़ाज़ीपुर की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं। इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई। गुंजा देवी पत्नी मुकेश राजभर निवासी विसुनपुरा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन उन्हें दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते रहते हैं। इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई। इस दौरान 3 पारिवारिक विवाद में विधिक सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई, वहीं 10 पारिवारिक विवाद में कुशलता प्रकट होने के बाद पत्रावली बंद कर दी गई। शेष पारिवारिक विवाद में मध्यस्थता हेतु अगली तिथि निर्धारित की गई। इस मौके पर विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, सोनिया सिंह, सरिता गुप्ता, शशि सिंह, सुनीता गिरी, रागिनी चौबे, रोली सिंह, उर्मिला गिरी, विमला आदि रहे।
सोमवार, 25 नवंबर 2024
गाजीपुर :-पुलिस लाइन में लगा शिविर, खुशी-खुशी फिर से एक दूजे के हुए 4 परिवार
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments