Breaking

सोमवार, 25 नवंबर 2024

वाराणसी : कुख्यात नटरवरलाल विजय भारती पर लगा गैंगस्टर एक्ट, 13 राज्यों की पुलिस को थी उसकी तलाश

देश के कुख्यात नटरवरलाल सिधौना निवासी विजय भारती पर लगा गैंगस्टर एक्ट, 13 राज्यों की पुलिस को थी उसकी तलाश

वाराणसी सिधौना एक छोटे से कमरे में प्रिंटर रखकर नकली नोट छापने वाले खानपुर थानाक्षेत्र के सिधौना निवासी कुख्यात नटवरलाल विजय भारती उर्फ शिवशंकर पंडित के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुख्यात सहित उसके 2 साथियों को भी पुलिस ने गैंगस्टर में निरूद्ध किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के करीब 7 माह बाद अब जाकर पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की धारा लगाई है। बता दें कि सिधौना निवासी विजय भारती कुख्यात ठग है और कई चिटफंड कंपनियों के माध्यम से देश के 13 राज्यों में हजारों लोगों को चूना लगा चुका है। जिसके चलते दर्ज मुकदमों में उसकी 13 राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश थी। लेकिन वो किसी के हाथ नहीं लगता था। उसके बारे में कहा जाता था कि वो अपनी गाड़ी में रूपयों से भरा हुआ बड़ा बैग लेकर चलता था, ताकि कहीं पकड़ा जाए तो मौके पर ही रूपए देकर चलता बने। इन्हीं घोटालों में उसकी पत्नी राजस्थान जेल में थी और कहा जाता है कि जेल में ही उसकी मौत हो चुकी है। इधर विजय भारती ने चौबेपुर स्थित सनबीम डालिम्स स्कूल में भी कुछ घपला किया। इसके बाद आजमगढ़ स्थित अपने स्कूल के एक कमरे में प्रिंटर रखकर उसमें 100, 200, 500 व 2 हजार रूपए के नकली नोट की छपाई करता था। लेकिन बीते 21 अप्रैल को खानपुर पुलिस ने छापेमारी करके उसे गिरफ्तार कर लिया था और मौके से प्रिंटर व कागज सहित 99 हजार 200 रूपए के नकली नोटों संग गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही वो जेल में है। देश के बहुत बड़े एलआईसी एजेंटों में शुमार होने वाला विजय भारती अनगिनत लोगों को अरबों रूपए का चूना लगा चुका था और करोड़ों रूपए के नकली नोट भी बाजार में खपा चुका था। उसकी गिरफ्तारी के बाद जब खुलासे हुए तो पुलिस भी हैरान रह गई थी। गिरफ्तारी के बाद अब जाकर पुलिस ने रविवार की दोपहर 12 बजे उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की। साथ ही इसमें संलिप्त उसके साथियों मरदह के रायपुर बाघी निवासी विशन यादव व करदह कैथवली निवासी अमित यादव मोनू पर भी गैंगस्टर लगाया गया है। गिरोह बनाकर देश विरोधी गतिविधियां करने पर तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments