गाज़ीपुर देवकली क्षेत्र के नैसारा कुंवरपुर स्थित श्री जगदीश ब्रह्म बाबा मंदिर पर चल रहे रामकथा में श्रीधाम वृन्दावन मथुरा के महंत राम कल्याण दास महाराज ने प्रवचन किया। कहा कि श्री रामचरित मानस एक आदर्श ग्रन्थ है और सारे विश्व में पूज्य है। कहाकि इसके सभी पात्र आदर्श से परिपूर्ण हैं। भाई से भाई, पिता पुत्र, सास बहू, मित्र से मित्र, पति-पत्नी का संबध कैसा होना चाहिए, इससे सम्पूर्ण शिक्षा मिलती है। कहा कि ये सभी लोगों के लिए अनुकरणीय है। सनातन धर्म की जड़ें अत्यधिक गहरी हैं और विदेशी ताकतों द्वारा हमला करने के बावजूद सनातन धर्म जिन्दा है। कहा कि आज मानव पश्चिमी सभ्यता की ओर भाग रहा है ये मानवता के पतन का मुख्य कारण है। कहा कि मानव जीवन बड़े भाग्य से मिला है। आज मिला है, कल होगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है। कहा कि जीव को परमात्मा का भजन करके आवागमन के बंधन से मुक्त हो जाना चाहिए, अन्यथा 84 लाख योनियों में नाना प्रकार के कष्ट सहन करने पड़ेंगे। बताया कि 21 से 27 नवम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 6 तक प्रवचन होता है। इसकी पूर्णाहुति 28 नवम्बर को होगी। अध्यक्षता मंदिर के पुजारी राजेन्द्र पाण्डेय ने किया।
सोमवार, 25 नवंबर 2024
गाजीपुर : ब्रह्म बाबा मंदिर में रामकथा का आयोजन वृंदावन से आए कथावाचक

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments