Breaking

मंगलवार, 5 नवंबर 2024

मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य व चेयरमैन के खिलाफ मदरसा प्रबंधक ने दी तहरीर 10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप

गाजीपुर क्षेत्र के बहादुरगंज स्थित एक मदरसे के प्रबंधक हाफिज अब्दुल गनी ने थाने में तहरीर देकर मुख्तार अंसारी के गैंग आईएस 191 के सक्रिय सदस्य व नगर पंचायत के चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी पर धमकी देते हुए 10 लाख रूपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मदरसे के प्रबंधक ने तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी निकहत अंसारी ने इस मदरसे में फर्जी प्रमाणपत्र के बदौलत नौकरी हासिल की थी। बताया कि उसकी नियुक्ति फर्जी साबित होने के बाद नौकरी खत्म कर दी गई। इसके बाद अब दिए गए वेतन की रिकवरी का आदेश आया है। तहरीर देकर आरोप लगाया कि फर्जी शिक्षिका बनकर अवैध रूप से लिए गए वेतन की रिकवरी व दोनों पर दर्ज हुए मुकदमे के चलते उन्हें रेयाज अंसारी द्वारा मदरसे के प्रबंधक को करनी का अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए 10 लाख रूपए की रंगदारी भी मांगी जा रही है। बताया कि आरोपी व्यक्ति कुछ ही समय पूर्व जेल से बाहर आया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments