गाज़ीपुर सादात क्षेत्र के कटयां निवासी यादव महासभा के प्रदेश महासचिव व ग्राम प्रधान रमेश यादव के आवास पर सात दिनों से चल रहे श्रीमद्भागवत कथा का रविवार को समापन किया गया। भागवत कथा की पूर्णाहुति पर सिद्धपीठ हथियाराम के पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन कुंड में विश्व कल्याण की कामना संग आहुति दी गई। महामंडलेश्वर ने सभी से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हवन यज्ञ से वातावरण व वायुमंडल शुद्ध होने के साथ ही व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। उन्होंने भागवत् कथा का महात्म्य बताते हुए कहा कि कथा को सुनने मात्र से पाप पुण्य में बदल जाते हैं। भागवत कथा के श्रवण मात्र से व्यक्ति भवसागर को पार कर जाता है। इससे जीव में भक्ति, ज्ञान व वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप, पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। इस दौरान मौजूद भक्तों ने महाराज का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सानंद सिंह, डॉ. संतोष यादव, बृजेंद्र राय, सुजीत यादव, शिवमूरत यादव, रमेश यादव, दिनेश यादव, अभिषेक यादव, आशा यादव, प्रद्युम्न राय, कोतवाल तारावती देवी, रणजीत सिंह, डा. अमिता दूबे, कुंदन सिंह, सुधीर, लौटू प्रजापति, विजय सिंह यादव, कथावाचक शिवशंकर तिवारी, मदन द्विवेदी, दशरथ दूबे, जयप्रकाश यादव, सुमन, कुसुम, आकांक्षा, अर्पिता, राजलक्ष्मी, राधिका आदि रहे।
मंगलवार, 5 नवंबर 2024
Home
/
जनपद
/
7 दिवसीय श्रीमद् भागवत का हुआ समापन, महामंडलेश्वर ने वैदिक मंत्रोच्चार कर हवन कुंड में दी आहुति
7 दिवसीय श्रीमद् भागवत का हुआ समापन, महामंडलेश्वर ने वैदिक मंत्रोच्चार कर हवन कुंड में दी आहुति
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments