आज दिनांक 07.10.2024 को इस वन प्रभाग की शाारदानगर रेंज की फूलबेहड़ बीट के वन्यजीव प्रभावित क्षेत्र में ग्राम गंगाबेहड़ एवं बिदौरा की कांम्बिंग करायी गयी। वन क्षेत्र से बाहर विचरण कर रहे तेन्दुए को पकड़ने के लिए दो अदद् पिंजरे लगाये जाने के साथ ही कैमरा ट्रैप की संख्या बढ़ायी गयी है। प्रभावित क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक कैमरे लगाये गये हैं। क्षेत्र में वृहद स्तर पर गन्ने की फसल के बीच तेन्दुए को खोजने के लिए थर्मल ड्रोन की सहायता भी ली जा रही है। वन्यजीव तेन्दुआ के रेस्क्यू हेतु प्रभाग स्तर से वनकर्मियों के दल बनाकर ड्यूटी लगायी गयी है।
संजय कुमार बिश्वाल, प्रभागीय वनाधिकारी, दक्षिण खीरी वन प्रभाग ने बताया दिनांक 06.10.2024 को गंगाबेहड़/बिदौरा में एक व्यक्ति को तेन्दुआ द्वारा घायल किये जाने की सूचना विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त हुयी। सूचना की जांच क्षेत्रीय वन अधिकारी शारदानगर से करायी गयी। जांच में उपरोक्त सूचना गलत पायी गयी। जब्बार अली पुत्र दुलारे निवासी गंगाबेहड़ थाना फूलबेहड़ लखीमपुर खीरी के शरीर पर किसी जंगली वन्यजीव द्वारा हमले के कोई निशान नहीं मिले।
जनमानस से अपील की जाती है कि वन्यजीव की उपस्थिति की अशंका पर वन विभाग को तत्काल सूचित करें। वन विभाग से पुष्टि के उपरान्त ही जनमानस को सूचित करें। भ्रामक सूचनाओं के वायरल होने से लोगों में आक्रोश की स्थिति हो सकती है। ऐसी स्थिति जनमानस एवं वन्यजीव हित में नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments