Breaking

सोमवार, 7 अक्तूबर 2024

Lmp. निर्माणाधीन संकटा देवी मार्ग एवं सेल्फी पॉइंट्स का निरीक्षण कर डीएम खीरी ने दिए आवश्यक निर्देश

● डीएम ने निर्माणाधीन सड़क मार्ग, सेल्फी पॉइंट्स का किया निरीक्षण, देखी गुणवत्ता

लखीमपुर खीरी 07 अक्टूबर। सोमवार की सुबह डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने शहर में नगर पालिका परिषद लखीमपुर की निर्माणाधीन संकटा देवी सड़क मार्ग और मां जानकी सौजन्या चौक के सेल्फी पॉइंट्स का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता परखी, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

शहर में सदर चौराहे से संकटा देवी चौराहे तक जाने वाली सड़क मार्ग के निर्माण कार्य का डीएम ने स्थलीय निरीक्षण कर देखा। उन्होंने अधिकारियों को मानक के अनुसार कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ईओ नपाप संजय कुमार को कार्य को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए। सचेत किया कि गुणवत्ता के मामले में किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सड़क से नाली ऊंची बनाए जाने पर जाना सड़क के पानी नाली में कैसे जाएगा। निर्देश दिए कि नाले पर कुछ-कुछ दूरी गोल छिद्र कर दिए जाएं, जिससे बारिश के दौरान सड़क का जल आसानी से नाली में जा सके। डीएम ने निर्देश दिए कि भविष्य में सड़क की उच्च गुणवत्ता के साथ ही कार्य को पूर्ण करने में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पूरी सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखा जाय।

● डीएम ने किया निर्माणाधीन सेल्फी पॉइंट का निरीक्षण, दिए निर्देश

इससे पहले डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने शहर के मां जानकी सौजन्या चौक पर सरकार के मिशन शक्ति अभियान व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों में आत्मविश्वास उत्पन्न करने के लिए यह विशेष पहल के तहत बनाएं जा रहे सेल्फी पॉइंट का स्थलीय निरीक्षण किया, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने ईओ को निर्देश दिए कि 09 अक्टूबर की शाम तक अनिवार्य रूप से गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान ईओ संजय कुमार, अवर अभियंता अमरदीप मौर्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments