Breaking

सोमवार, 7 अक्टूबर 2024

Lmp. शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवम् शिक्षक सम्मान समारोह हुआ संपन्न

● बीएसए ने शिक्षकों से किया शिक्षा में नवाचार और परिणामदायी प्रयास का आह्वान

लखीमपुर खीरी। मिशन शिक्षण संवाद लखीमपुर खीरी एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खीरी के संयुक्त तत्वावधान में डायट सभागार में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवम् शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनपद लखीमपुर खीरी के सभी विकास खंडों में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले 90 शिक्षकों को शिक्षा रत्न सम्मान, जनपद के सभी राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को अनमोल रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जनपद से राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य / जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए सभी सम्मानित शिक्षकों से शिक्षा में नवाचार और परिणामदायी प्रयास लगातार करते रहने का आह्वान किया, जिससे शिक्षा में गुणवत्ता बनी रहे और जनपद के निपुण अभियान को गति मिले।

● मिशन शिक्षण संवाद कार्यक्रमों पर हुई विस्तृत चर्चा

 मिशन शिक्षण संवाद के जनपद लखीमपुर के एडमिन वैभव पांडेय ने मिशन शिक्षण संवाद द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। मिशन के जनपदीय पदाधिकारियों दुर्गेश नंदन त्रिपाठी, अभिषेक वाजपेई, निशी सिंह, विवेक शर्मा, नेहा आदि ने टीम के सदस्यों के परिचय और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। 
इस अवसर पर राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों ओमप्रकाश, वीरेंद्र शुक्ला, आदित्या कुमारी, पंकज वर्मा, एस0आर0जी0 पूनम सिंह तोमर, अनुपमा मिश्रा ने भी मिशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन मिशन टीम के सदस्यों शोभना सोलोमन और तारकेश्वर राय ने किया। इस अवसर विशिष्ट.अतिथि के रुप में खण्ड शिक्षा अधिकारी निघासन फूलचंद, डबल ए0ओ0 गिरिजा शंकर पाण्डेय, डायट प्रवक्ता विजयपाल सिंह एवं डी0सी0 ट्रेनिंग विशाल गिरि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments