Breaking

सोमवार, 7 अक्टूबर 2024

Lmp. दीपोत्सव पर्वमाला से पूर्व एक्शन में आया फायर स्टेशन, किया आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण

● फायर स्टेशन लखीमपुर प्रभारी राहुल वर्मा ने टीम सहित आतिशबाजों की दुकानों का निरीक्षण कर आगामी त्योहारों के मद्देनजर दिए जरूरी निर्देश

लखीमपुर। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश साहा के आदेशानुसार व मुख्य अग्निशमन अधिकारी खीरी अक्षय रंजन शर्मा के निर्देशन में गत दिवस फायर स्टेशन लखीमपुर प्रभारी राहुल कुमार वर्मा  व उनकी टीम द्वारा आगामी त्योहार दीपावली के दृष्टिगत तहसील लखीमपुर क्षेत्र के अंतर्गत  उदयपुर महेवा, शिवालापुर और महेवा गंज में स्थित आतिशबाजों की दुकानों का फायर ऑडिट किया गया तथा उनके अग्निशमन उपकरणो को चेक किया गया।

  साथ ही साथ उनके स्टॉक बुक को भी चेक किया गया  तथा अग्निशमन उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। अग्निशमन उपकरणों को सदैव क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments