● 54 डायलिसिस मरीजों का हुआ ब्लड कलेक्शन
07 अक्टूबर, लखीमपुर। सीएमओ खीरी डॉक्टर सन्तोष गुप्ता के निर्देश के क्रम में जिला पुरुष चिकित्सालय खीरी के सीएमएस डॉ0 आर के कोली के निर्देश पर आज यहां पीपीपी मॉडल पर संचालित डीसीडीसी किडनी केयर डायलिसिस सेंटर लखीमपुर में जिला पुरुष चिकित्सालय मोतीपुर ओयल की लैब द्वारा शिविर लगाकर डायलिसिस रोगियों का ब्लड सैम्पल कलेक्ट किया गया।
उल्लेखनीय है कि विगत अगस्त माह में अतिगम्भीर रोग की श्रेणी में आने वाले डायलिसिस मरीजों की रक्तजांच हेतु अवागमन की समस्या को देखते हुए सीएमओ खीरी ने रक्तजांच को सुलभ बनाते हुए माह में पहले और तीसरे सोमवार को डायलिसिस सेंटर से सैम्पल कलेक्शन के निर्देश दिए थे। जिसको अमली जामा पहनाते हुए सीएमएस डॉ0 कोली ने लैब स्टाफ को निर्देशित करते हुए माह के प्रत्येक पहले व तीसरे सोमवार को सुबह 8 से 11 बजे तक सैम्पल कलेक्शन और अगले दिन तक सेंटर को रिपोर्ट सम्मिट करने के लिए कहा है।
अक्टूबर माह के प्रथम सोमवार को लगे इस कैंप में लगभग 54 डायलिसिस मरीजों की सीबीसी, केएफटी, एलएफटी की जांच के लिए सैंपल लिए गए। इस शिविर को व्यवस्थित करने के लिए सेंटर मैनेजर ओम शर्मा के साथ डायलिसिस टीम का विशेष योगदान रहा और सैम्पल कलेक्शन अतुल गुप्ता ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments