निराश्रित व वंचित वर्ग की सेवा ही हमारा प्रथम लक्ष्य -- रेडक्रॉस खीरी
डॉक्टर हिमाबिंदू नायक महासचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी लखनऊ उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशन में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी लखीमपुर खीरी द्वारा आज दो अक्टूबर के अवसर पर कुष्ठ रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई।
सर्वप्रथम रमेश चंद्र गुप्ता आजीवन सदस्य रेडक्रॉस खीरी द्वारा महात्मा गांधी एवम लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अधिवक्ता आर्येंद्र पाल सिंह ने 2 अक्टूबर के महत्व पर प्रकाश डाला ।
आजीवन सदस्य नारायण सेठ, दीपक धवन, जोगेंद्र छाबड़ा द्वारा कुष्ठ रोगियों एवम उनके परिवार के सदस्यों को व्यक्तिगत स्वच्छता एवम अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया गया।
संस्था के सदस्यों द्वारा तैयार की गई पोषण पोटली में गुड़,चना, लैय्या, बिस्किट पैकेट, चॉकलेट, फल आदि सामग्री रखकर कुष्ठ रोगियों को भेट की गई एवम कुष्ठ रोगियों के परिवार की किशोरियों को स्वच्छता पोटली भेट की गई जिसमें सेनेटरी पैड, साबुन, तेल, मंजन एवम व्यक्तिगत स्वच्छता संबंधित अन्य सामग्री का समावेश रहा।
कुष्ठ रोगियों एवम उनके परिवार के बच्चों, किशोरियों को फल मिस्ठान, समोसे, बिस्किट, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया।
पोषण पोटली एवम किशोरियों की स्वच्छता पोटली तैयार करने एवम खाद्य सामग्री वितरण में रेडक्रॉस आजीवन सदस्य रमेश चंद्र गुप्ता, नारायण सेठ, जोगेंद्र छाबड़ा, दीपक धवन, पवन शर्मा, दिवाकर, आर्येंद्र पाल सिंह, सपना कक्कड़, सुमन देवी वर्मा, इनर व्हील क्लब ऑफ नव दिशा लखीमपुर की पूर्व अध्यक्ष कुमकुम गुप्ता, बबिता सक्सेना , अनुराग सक्सेना, विजय यादव आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा , इस अवसर पर कुष्ठ हॉस्पिटल के डॉक्टर हरि कृष्णा भी उपस्थित रहें, रेडक्रॉस सचिव आरती श्रीवास्तव ने सभी आजीवन सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments