Breaking

बुधवार, 2 अक्तूबर 2024

पं0 दीन दयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाई गई गांधी-शास्त्री जयंती

विद्या भारती विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर एक समारोह आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व प्रवक्ता युवराजदत्त महाविद्यालय एस सी मिश्र व  विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान ने माँ सरस्वती महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित करके की।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन और कार्यों पर आधारित नाट्य ड्रामा, कविता व्याख्यान, गायन, भाषण, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया ।इसके बाद विद्यार्थियों ने गांधी जी के प्रिय गीत "रघुपति राघव राजा राम" का सामूहिक गायन किया। विद्यार्थियों ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन और कार्यों पर आधारित नाट्य ड्रामा प्रस्तुत किया ।
इस समारोह में विद्यालय के छात्रों ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन और कार्यों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके अलावा, विद्यालय के अध्यापकों ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन और कार्यों पर विशेष प्रकाश डाला व दोनो महापुरुषों के जीवन पर आधारित प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया।
इसी क्रम मे विद्यालय के भैया बहन व आचार्य परिवार टोलिशः नगर के प्रमुख चौराहों श्री राम चौराहा,रेलवे स्टेशन, संकटा देवी मंदिर आदि जगह पर जाकर वहाँ  की साफ सफाई की वजन सामान्य को जागरूक किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस सी मिश्र ने कहा की आज हम यहाँ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। ये दोनों महान नेता हमारे देश के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। गांधी जी ने अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से हमें स्वतंत्रता दिलाई, जबकि शास्त्री जी ने जय जवान-जय किसान का नारा देकर हमारे देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।आज हमें इन दोनों महान नेताओं के आदर्शों को अपनाने और अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। हमें सादगी, सरलता, और देशभक्ति के सिद्धांतों को अपनाना चाहिए और अपने देश के लिए काम करना चाहिए।
इस समारोह के समाप्ति पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपनाने और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए।अन्त मे प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि,उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं व आचार्य परिवार का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments