Breaking

बुधवार, 2 अक्टूबर 2024

Lmp. बी0पी0एस0 पब्लिक स्कूल ने हर्षोल्लास से मनाई मनाई गांधी-शास्त्री जयंती

● महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री एवं कस्तूरबा गांधी की वेशभूषा में नन्हे मुन्नों ने दिये प्रेरणादायी संदेश

लखीमपुर। मेला रोड स्थित बी.पी.एस. पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 2 अक्तूबर 2024 को गाँधी-शास्त्री जयंती का उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम अवस्थी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण करके किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पण करके सम्मान व्यक्त किया गया। 

इस अवसर पर प्री प्राइमरी के विद्यार्थी गांधी, शास्त्री एवं कस्तूरबा की वेशभूषा धारण करके विद्यालय पहुंचे। इन वि‌द्यार्थियों ने दांडी मार्च भी निकाला। जूनियर कक्षा के वि‌द्यार्थियों ने गाँधी जी की विचारधारा और उनके आदर्शों पर अपने विचार व्यक्त किए। सीनियर कक्षा के विद्यार्थियों ने गाँधी जी के "स्वच्छता अपनाओ" मूलमंत्र को हृदय से अपनाने का संदेश देते हुए विद्यालय परिसर में साफ सफाई का कार्य किया। 

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या नीलम अवस्थी द्वारा दिए गए संदेश में कहा गया है कि शारीरिक और मानसिक विचारों का समावेश तभी संभव हो सकता है, जब आत्मिक समावेश हो अन्यथा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के विचारों और उनकी धारणाओं को हम आगे की पीढ़ी में अग्रसरित नहीं कर सकते हैं। यदि हम उनके विचारों को गूढ़ रूप से नहीं समझेंगे तो हम उनका अनुपालन नहीं कर पाएंगे और न ही उनको चरित्र मे उतार पाएंगे। इसके लिए जरूरी है कि हम आत्ममंथन करें और जो देश और अपनी मातृभूमि के लिए उचित ना हो वो कार्य कभी ना करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments