Breaking

बुधवार, 2 अक्टूबर 2024

लखीमपुर के शास्त्री पार्क में मनाई गई शास्त्री जयंती

● पालिकाध्यक्षा डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने श्रधेय लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला प्रकाश

लखीमपुर। लखीमपुर के कायस्थ समाज द्वारा स्थानीय शास्त्री पार्क पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई शास्त्री जयंती। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव रत्न खरे के संयोजन में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं लखीमपुर पालिका परिषद की अध्यक्षा डॉक्टर इरा श्रीवास्तव रहीं एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

जय जवान जय किसान का नारा देने वाले सादगी की प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्चन के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में पालिकाध्यक्षा डॉक्टर इरा श्रीवास्तव श्रधेय लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। 

इससे पूर्व अधिशासी अधिकारी श्री संजय कुमार ने शास्त्री पार्क में उपस्थित लखीमपुर पब्लिक स्कूल के बच्चों एवं उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर खीरी अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लखीमपुर खीरी अध्यक्ष डॉक्टर मंजुला बरतरिया, शशिकांत श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र सक्सेना, एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव, इंजीनियर राजेश श्रीवास्तव, लोकेन्द्र श्रीवास्तव, मुकेश सक्सेना, भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा अध्यक्ष अनीता निगम, अमित श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, मीना पांडिया, नरेंद्र श्रीवास्तव, एडवोकेट मनीष श्रीवास्तव, शौर्य सक्सेना, सुमित लाला, अंशुमान श्रीवास्तव, प्रशांत लाला, सुधाकर लाला, प्रीति निगम सहित दर्जनों कायस्थ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments