दिल्ली। लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार और 111 रुपए देने का ऐलान कर चुके क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने एक और घोषणा की है। शेखावत ने कहा है कि उनका यह ऑफर अब साबरमती जेल में बंद कैदियों के लिए भी है। शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई की हत्या के लिए उकसाते हुए कहा है कि यदि जेल का कोई कैदी लॉरेंस की हत्या कर दे तो वह उसे भी वही इनाम देंगे उन्होंने एनकाउंटर के लिए रखा है। क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर इनाम की घोषणा करके चर्चा में आ गए। उन्होंने राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष रहे सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या का बदला लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर इनाम की घोषणा की। गुजरात के वडोदरा से संगठन चलाने वाले शेखावत ने कहा है कि ना सिर्फ एनकाउंटर पर उनका संगठन इनाम देगा बल्कि यदि जेल में कोई कैदी भी हत्या कर दे तो उसे भी 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार और 111 रुपए का इनाम दिया जाएगा। अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए शेखावत ने कहा, 'मैंने जो पुरस्कार राशि की घोषणा की है वह एनकाउंटर पर पुलिसकर्मियों को जरूर दी जाएगी। साथ ही साथ एक और घोषणा करता हूं कि साबरमती जेल में बंद कोई भी कैदी, योद्धा लॉरेंस को ठोकेगा उसको भी यही राशि पुरस्कार में क्षत्रिय सेना की ओर से दी जाएगी। शेखावत ने उस मीडिया रिपोर्ट का भी खंडन किया जिसमें कहा गया है कि राज शेखावत डर गए हैं। उन्होंने कहा कि वह महादेव के अलावा किसी के बाप से नहीं डरते हैं। राज शेखावत ने इससे पहले कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई के विरोध की वजह से उसके चमचों ने उनके खिलाफ 1.50 करोड़ रुपए की सुपरी दी थी। लेकिन जिस लड़के को हत्या का काम सौंपा गया था वह उनका अनुयायी निकला और उसने आकर सारी बात उन्हें बता दी।
सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
कैदियों को उकसाया लॉरेंस बिश्नोई की हत्या करने इनाम का भी ऐलान
Tags
# राष्ट्रीय

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments