जम्मू कश्मीर के क्षत्रपो का सम्मान समारोह आयोजित करेंगे राजा कुलदीप सिह जम्मू
पूर्व कैबिनेट मंत्री शक्ति राज सिह परिहार शगुन परिहार दिलीप सिह परिहार सहित एक दर्जन राजपूताना विधायक जीते .राजा कुलदीप सिह
राजपूताना एकजुटता से महाराजा हरि सिह की जयंती पर अवकाश घोषित हुआ था .
नरायण सिह जामवाल
जम्मू कश्मीर मे राजपूताना संगठनो की एकता ने मिसाल कायम कर दिया अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री ने अपने मित्र पूर्व कैबिनेट मंत्री शक्ति राज सिह परिहार को बधाई देकर जम्मू कश्मीर संगठन प्रमुख नरायण सिह जामबाल एवम राष्ट्रीय महामंत्री राजा कुलदीप सिह से वार्ता कर सभी राजपूताना से जीते विधायको को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा भारतीय क्षत्रिय महासभा परिवार की तरफ से शुभकामनाएँ दिया मीडिया
कश्मीर टाईम्स के वरिष्ठ पत्रकार संजीव केरनी सहित पत्रकारो से जूम के माध्यम से वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि समाजिक संगठन सबको सम्मानित करेगा उन्होंने कहा राजा कुलदीप सिह ने रिपोर्ट दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिह ने सबको बधाई देकर प्रसन्नता जताई
जम्मू के आज के विधान सभा चुनाव परिणाम में 12 क्षत्रिय विधायकों ने सफलता प्राप्त की लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बीजेपी के सिंम्बल से एक खास वर्ग जिसका बाहुल्य सीट थी किश्तवाड़ से जीती वहाँ से वीरांगना शगुन सिंह परिहार
विधायक बनी चर्चा विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार डाक्टर रामेश्वर ठाकुर जीत की हो रही है
निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. रामेश्वर सिंह ने बनी सीट से भाजपा के जीवण लाल को 18,672 मतों से पराजित किया है राजा कुलदीप सिह ने कहा कि विधायक शगुन परिहार के पिता
को दहशतगर्दों ने शगुन के पिता और चाचा को गोली मार कर हत्या कर दी थी इसके बाद भी वीरांगना शगुन के साहस और वीरता में कोई कमी नहीं आई
शगुन परिहार, सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार के कुल से है, इन्होंने साबित कर दिया वक्त बदला है रक्त नहीं परिहारो का खास दबदबा दिखाई दिया
जम्मू कश्मीर के जम्मू संभाग में कुल 43 विधानसभा क्षेत्र है,जिसमें से 6 एसटी और 7 एससी के लिए आरक्षित है,शेष 30 में से 12 विधायक क्षत्रिय समाज से बने है,जिसमें से 10 बीजेपी से 1 नेशनल कांफ्रेंस से और एक निर्दलीय जीते है।
1 किश्तवाड़ ...शगुन परिहार, बीजेपी
2, नगरोटा... देवेंद्र सिंह राणा,बीजेपी
3 रामबन.. एडवोकेट अर्जुन सिंह राजू, नेशनल कांफ्रेंस
4 चनेनी...बलवंत सिंह मनकोटिया, बीजेपी
5 जसरोटा...राजीव सिंह जसरोटिया, बीजेपी
6 डोडा वेस्ट..शक्ति राज परिहार, बीजेपी
7 भद्रवाह...दलीप सिंह परिहार,बीजेपी
8 बसोहली..दर्शन सिंह ठाकुर, बीजेपी
9 सांभा ...सुरजीत सिंह सलाथीया,बीजेपी
10 कलाकोट सुंदरबनी..ठाकुर रणधीर सिंह, बीजेपी
11 उधमपुर पूर्व...रणवीर सिंह पठानीया,बीजेपी
12 बनी....डॉक्टर रामेश्वर सिंह ठाकुर...निर्दलीय जीत हासिल किए राजा कुलदीप सिग ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिह व वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू सहित स्थानीय नेतागणो से वार्ता कर सम्मान समारोह राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक रखकर करेंगे .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments