Breaking

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024

प्रयागराज : प्लास्टिक का दुरूप्रयोग रोकने के लिए यह नुक्कड़ नाटक का आयोजन

प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की अध्यक्षा श्रीमती चेतना जोशी महोदया के मार्गदर्शन में टेण्डर फीट स्कूल के बच्चों को प्लास्टिक का दुरूप्रयोग रोकने के लिए यह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। प्लास्टिक खाकर कई जानवर अपनी आयु से पूर्व ही मृत्यु को प्राप्त हो जा रहे है। प्लास्टिक से पर्यावरण को काफी नुकसान है। अध्यक्षा महोदया के मार्गदर्शन में टेण्डर फीट स्कूल के बच्चों को मिट्टी से ही जीवन, मिट्टी ही सम्भालिये के माध्यम से संदेश दिया गया कि अगर मिट्टी बचाकर रखेगे तो हमारी फसले अच्छी होगी और इससे हमारा जीवन अच्छा होगा एवं भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को भी फायदा होगा। यह नुक्कड़ नाटक स्काउटस व गाइडस के बच्चों के माध्यम से कराया गया। यह संदेश जनमानस के मन तक पहुंचे उसके लिये यह प्रयास सराहनीये रहा एवं बच्चों के अभिभावक द्वारा काफी सराहा गया। साथ-ही-साथ यह भी शपथ दिलायी कि हम बदलेंगे देश बदलेगा। इस अवसर पर सचिव श्रीमती ऋचा वर्मा, स्कूल इंचार्ज श्रीमती वसुधा गुप्ता एवं श्री शिवाजी कदम, मुख्य पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक, उमरे उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments