लखीमपुर-खीरी। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला, खीरी में विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता एवं उपचार शिविर का आयोजन हुआ। " शिविर का शुभारंभ चिकित्सा अधीक्षक डॉ गणेश द्वारा किया गया। शिविर में 434 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। मनोचिकित्सक डॉ अखिलेश शुक्ला द्वारा 101 मानसिक मंदित व्यक्तियों का इलाज और दवाएं प्रदान की गई। नैदानिक मनोवैज्ञानिक स्तुति कक्कड़ द्वारा 5 मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए और साइकेट्रिक नर्स विवेक कुमार मित्तल द्वारा उपस्थित मरीजों को दवा प्रदान की गई। मनोचिकित्सक डॉ अखिलेश शुक्ला द्वारा ने उपस्थिति लोगों को मानसिक रोगों के सामान्य लक्षण जैसे नींद ना आना या नींद अधिक आना, नींद देर से आना या बीच-बीच में टूटना, घबराहट, उलझन, बेचैनी, नकारात्मक विचार आना, बहुत अधिक गुस्सा आना,सिर में काफी दिनों से दर्द रहना, बेहोशी के दौरे,मिर्गी के दौरे आना,एक ही विचार मन में बार-बार आना, अत्यधिक सफाई करना, अपने आप से बातें करना,भूत -प्रेत, देवी देवता का साया होना, चिड़चिड़ापन एवं किसी चीज के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंतित रहना, जीवन के प्रति निराश रहना एवं आत्महत्या का विचार आना, आत्म विश्वास में कमी महसूस करना, छोटी छोटी बातों में अपने आप को दोषी ठहराना, बेवजह शक करना, बिना वजह हंसना-मुस्कुराना -बडबडाना -बुदबुदाना एवं इशारे कर अपने आप में बातें करना, क्षमता से अधिक बड़ी बड़ी बाते करना, हिंसा एवं अपव्यवहार करना, किसी कार्य को बार-बार करना, मिर्गी के दौरे आना, नशीले पदार्थों का सेवन और उसके कारण उससे उत्पन्न मानसिक एवं व्यवहारिक समस्याओं के प्रति जागरुक किया वा ऐसा लक्षण हो तो मानसिक रोग विशेषज्ञ से परामर्श करने की सलाह दी गई । साइकेट्रिक सोशल वर्कर अतुल कुमार पांडेय ने उपस्थित लोगों को किसी भी मानसिक समस्या होने पर राष्ट्रीय स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर टेली मानस 14416 एवं जनपद स्तरीय मानसिक हेल्पलाइन नंबर 9120984643 पर संपर्क करने की सलाह दी गई और मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया और किसी भी मानसिक समस्या होने पर सोमवार , बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्वशासी राज्य चिकित्सा कॉलेज संबद्ध जिला चिकित्सालय, लखीमपुर खीरी आने की सलाह दी गई। मानसिक टीम द्वारा सभी उपस्थित लोगों को प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण भी किया गया। शिविर में अन्य चिकित्सकों द्वारा ओ पी डी कार्य किया गया। साथ ही स्टाफ नर्स जावित्री देवी एवं काउंसलर मंजीत सिंह द्वारा बी पी एवं शुगर की भी जांच की गई। शिविर में ब्लॉक एकाउंट मैनेजर , बीपीएम, बीसीपीएम,आशा , ए एन एम एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में संपन्न हुआ विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर
Tags
# खीरी खबर

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
खीरी खबर
Tags:
खीरी खबर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments