Breaking

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024

Lmp. पं0 दीनदयाल उपाध्याय स0वि0मं0 इंटर कॉलेज CBSE में मनाया गया वायु सेना दिवस

● चलचित्र चलाकर विद्यार्थियों को कराया गया वायुसेना के कर्तव्यों का बोध

आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई में भारतीय वायु सेना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने अतिथि परिचय करवाया। अतिथियों में मुख्य अतिथि के रूप में स्क्वाड्रन लीडर ए. के. दीक्षित , विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त कर्नल सी. पी. मिश्र उपस्थित रहे।  विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु विद्यार्थियों को वायुसेना के कर्तव्यों से संबंधित चलचित्र दिखाया गया। विद्यालय के खेल विभाग के द्वारा इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले भैया बहनों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर अतिथियों ने अपने विचार रखे तथा भैया बहनों को वायुसेना में जाने देश सेवा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा भैया बहनों के  उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने आए मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

 इस समारोह के समाप्ति पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को वायु सेना के जवानों के प्रति सम्मान और आदर की भावना को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें वायु सेना के जवानों की बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments