गाजीपुर। थानाक्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी में मुख्तार अंसारी के वकील रहे लियाकत अली के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। पूरे घटना का सीसीटीवी वीडियो का फुटेज जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शिवपुरी कॉलोनी निवासी लियाकत अली सिविल बार के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं और मुख्तार अंसारी के वकील भी रह चुके हैं। बकौल लियाकत अली, सोमवार की दोपहर वो घर पर मौजूद थे, तभी उनके घर पर उनकी ही कॉलोनी में रहने वाले अधिवक्ता सत्यप्रकाश यादव कुछ लोगों के साथ आए और लियाकत को मारने पीटने लगे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उन्होंने थाने में नामजद तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि घटना के आरोपी सत्यप्रकाश आपराधिक छवि के हैं, वो करीब 10 से 15 लोगों के साथ आए और मेरे साथ मारपीट करते हुए घर में घुस गए। इस मामले में उनकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले में सीओ सुधाकर पांडेय ने कहा कि अभी तक की जांच में सत्यप्रकाश यादव की आपराधिक छवि होने या गैंग चलाने जैसा मामला सामने नहीं आया है। बताया कि मामला कार को खड़ी करने व हटाने के मुद्दे पर शुरू हुए विवाद का था। कहा कि दो अधिवक्ताओं के बीच हुई ये घटना है, जिसमें लियाकत अली की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
Home
/
जनपद
/
मुख्तार अंसारी के वकील रहे लियाकत अली संग दिनदहाड़े हुई मारपीट की घटना, सीसीटीवी फुटेज वायरल
मुख्तार अंसारी के वकील रहे लियाकत अली संग दिनदहाड़े हुई मारपीट की घटना, सीसीटीवी फुटेज वायरल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments