Breaking

बुधवार, 16 अक्तूबर 2024

नौकरानी ने यूरिन से आटा गूंथकर रोटी बनाई, मेड ने किया ये खुलासा

 गाजियाबाद में पेशाब से आटा गूंथने वाली घरेलू सहायिका (मेड) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जब उससे पूछा गया कि आखिर वो ऐसा क्यों करती थी तो उसने बड़ी अजीब वजह बताई. मेड ने बताया कि मालिक मुझ पर नजर रखते थे और छोटी-छोटी बातों पर खरी-खोटी सुनाते थे. इन सब बातों से मुझे बहुत बुरा लगता था. यही वजह है कि मैंने कई बार पानी में पेशाब मिलाकर उससे आटा गूंथा और उसी की रोटियां पूरे परिवार को खिलाईं. गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाले एक रियल एस्टेट कारोबारी और उनका परिवार बीते कुछ महीनों से गंभीर रूप से बीमार हो गया. परिवार के लोग पेट और लीवर की बीमारियों से जूझ रहे थे. शुरू में परिवार ने इसे सामान्य इंफेक्शन समझकर डॉक्टरों से इलाज करवाया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. जब उन लोगों की तबीयत लगातार बिगड़ती गई तो उन्हें खाने में गड़बड़ी का शक हुआ पीड़ित परिवार ने पुलिस को जो शिकायत दी है, उसमें बताया है कि फ्लैट में मेड का काम करने वाली रीना नाम की महिला पर उन्हें कई दिनों से शक हो रहा था, जिसके चलते उन्होंने किचन में मोबाइल फोन रखकर रिकॉर्डिंग की तो पाया कि मेड द्वारा आटे में स्वयं की पेशाब मिलाकर उस आटे की रोटियां बनाई गईं. इस मामले में 14 अक्टूबर को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में केस दर्ज किया गया था. शिकायत में परिवार ने बताया है कि घरेलू सहायिका उनके यहां बीते आठ साल से काम कर रही थी. लंबे समय से मेड द्वारा ऐसा घिनौना कृत्य किया जा रहा था. थाने में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि कुछ महीनों से परिवार के लोग लीवर की बीमारी से ग्रसित होने लगे. शुरू में संक्रमण समझकर डॉक्टर को दिखाया, लेकिन राहत नहीं मिली. पुलिस ने आरोपी मेड रीना (32) को 15 अक्टूबर को क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना इलाके के शांति नगर इलाके के जीएच-7 सोसायटी से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी महिला के खिलाफ क्या पहले से भी कोई मामला लंबित है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments