Breaking

शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024

मुक्तक लोक बालमन काव्योत्सव में राम मोहन गुप्त को मिला "बाल काव्य श्री सम्मान"


सुपरिचित साहित्यिक मंच मुक्तक लोक द्वारा आयोजित बालमन काव्योत्सव-327 में श्रेष्ठ सहभागिता के लिए राम मोहन गुप्त 'अमर' को पुरुष वर्ग में "बाल काव्य श्री सम्मान" प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

मुक्तक लोक साहित्यिक मंच के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रोफेसर विश्वंभर शुक्ल, समारोह अध्यक्ष सुश्री नवनीत कमल, संयोजक एवं संचालक  धीरेंद्र द्विवेदी द्वारा नगर लखीमपुर के समाजसेवी साहित्यकार राम मोहन गुप्त को बालमन काव्योत्सव के पुरुष वर्ग में "बाल काव्य श्री सम्मान" प्रदान कर शुभेच्छाएं प्रदान की हैं। 

मुक्तक लोक साहित्यिक मंच के पटल पर ग्रुप एडमिन गोपाल कृष्ण भट्ट 'आकुल' द्वारा राम मोहन गुप्त को उपरोक्त प्रशस्ति सम्मान प्रदान करने पर विभिन्न साहित्यकारों विशेष कर सुखमिला अग्रवाल, ललित किशोर गुप्ता, डा उमा शंकर शुक्ल 'शीतिकंठ', स्नेह प्रभा खरे, वी सी दीक्षित, शेष मणि शर्मा, राज किशोर मिश्र सहित श्री गुप्त के विभिन्न परिजनों एवं इष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त कर बधाईयां दीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments