प्रयागराज जिला सैनिक बंधु प्रयागराज की बैठक संगम सभागार जिला कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होती है लेकिन कुछ आवश्यक कार्यों से वे नहीं पहुंच पाए उनके स्थान पर ए डी एम सिटी मदन कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें लगभग 14 आवेदन पत्र आए तथा पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना गया और उनका समाधान हुआ कुछ आवेदन पत्र पुलिस विभाग के थे कुछ रेवेन्यू से संबंधित थे ,कुछ शस्त्र लाइसेंस से संबंधित थे तथा कुछ नगर निगम से संबंधित थे जिसको गौर से सुना गया और उसका निस्तारण हुआ इस अवसर पर बैठक का संचालन कर्नल अमित भार्गव (से नि) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने किया पुलिस विभाग से राजीव कुमार यादव एसीपी तथा डॉक्टर प्रमोद कुमार डिप्टी सीएम ओ,पंकज कुमार मौर्य जिला उद्योग विभाग से अधिकारी उपस्थित रहे इस अवसर पर और सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल ने पूर्व सैनिकों का गृह कर माफ करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन दिया साथ ही जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में भू माफिया अवैध रूप से कब्जा किया है उसे खाली कराने हेतु आवेदन दिया तथा कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई जिसका समाधान निकालने का आश्वासन मिला बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में श्याम सुंदर सिंह पटेल,पीवी सिंह, पीके पांडे, लल्लन मिश्रा, जे बी राय ,रमेश चंद्र ,मंसूर हसन ,सुरेश चंद्र ,आर के श्रीवास्तव, एसके सिंह संजय सिंह आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया और बैठक संपन्न हुई
शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024
जिला सैनिक बंधु प्रयागराज की बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं की हुई सुनवाई

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments