प्रयागराज नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली का इंस्टाग्राम से एक पोस्ट वायरल होने के बाद खलबली मच गयी है। पोस्ट में लिखा गया है कि, "चिरागों को नाखून में महफूज रखना, बड़ी दूर तक राज किया तुमने""मुसाफ़िर हो तुम भी, मुसाफ़िर है हम भी किसी मोड़ पर मुलाक़ात फिर होगी" इस पोस्ट में वायरल की अली अहमद की फोटो उस वक्त की है जब वह सेंट जोसेफ में पढ़ता था। अली ने नाम पर बनाई गई इंस्टांग्राम की आईडी से तमाम पोस्ट वायरल किए जा रहे है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।माफिया अतीक अहमद का बेटा नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। उसके पिता और चाचा की मौत हो चुकी है। दोनों की मौत पर भी वह किसी तरह का कोई बयान देने के बदले आज तक चुप रहा। जेल में बंद अली के नाम पर इंस्टाग्राम की आईडी बनाकर कई पोस्ट वायरल किए जा रहे है। इस आईडी से वायरल होने वाले पोस्ट में अतीक-अशरफ गैंग के साथ साथ ही मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन जा कुछ तस्वीरें वायरल की जा थी है। जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। माफिया अतीक अहमद के बेटे अली जुलाई 2022 से नैनी जेल में बंद है। उसने एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में खुद को न्यायालय में सरेंडर किया था। अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद न्यायिक आयोग की जब उसका बयान लेना चाहा था तो उस वक्त उसने चुप्पी साध ली थी और कोई बयान नही दिया था। वहीं अब वह पोस्ट किए जा रहे वायरल से चर्चा में है।अली अहमद की बनाई गई आईडी अली बॉस 786 के नाम पर है। जो दिसंबर 2022 में बनाई गई है। अली के जेल जाने के बाद से उसके नाम से बनी इंस्टा आईडी लगातार सक्रिय है। आईडी में अतीक उसके बेटों उमर, अली, अहजम व अबान के साथ भाई अशरफ की फोटो वायरल हो रही है। सबसे खास बात यह है कि इस पोस्ट में मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन की फोटो भी वायरल की गई है। गौर करने की बात यह है कि इसे कौन चला रहा है। अब तक 400 से अधिक पोस्ट किए जा चुके है। इस आईडी पर 1.33 लाख फॉलोअर भी दिखाई दे रहे है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि यह आईडी कौन चला रहा है।
शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024
Home
/
जनपद
/
नैनी जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे अली का वायरल हुआ पोस्ट, इंस्टाग्राम पर बनाई गई प्रोफाइल
नैनी जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे अली का वायरल हुआ पोस्ट, इंस्टाग्राम पर बनाई गई प्रोफाइल
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments