Breaking

शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024

इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं ने मनाया डॉक्टर सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि

 प्रयागराज अपना दल (सोनेलाल) के अधिवकताओं के संगठन विधि मंच ने अपना दल एस के संस्थापक यशाकायी डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक चौबे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधि मंच के प्रदेश सचिव चौधरी वीरेन्द्र सिंह,हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व प्रशासनिक सचिव संतोष कुमार मिश्रा, पूर्व कोषाध्यक्ष दुर्गेश चंद तिवारी,  पूर्व सचिव प्रेस आशुतोष त्रिपाठी शामिल हुए। सभा की अध्यक्षता विधि मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतम पटेल ने तथा संचालन प्रदेश मीडिया सचिव प्रदीप तिवारी ने किया।श्रद्धांजलि सभा के दौरान अतिथियों ने डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के जीवन और उनके द्वारा शोषित वंचित समाज के लिए किए गये कार्यों को बताया। 
मुख्य अतिथि अभिषेक चौबे ने कहा कि डॉक्टर साहब किसानों , कामगारों तथा शोषित वंचित समाज के लिए अपना पूरा जीवन एक मिशन के रूप में जिया। डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी अपने शिक्षा के दौरान फिजिक्स के गोल्डमेडलिस्ट रहे तथा फिजिक्स विषय में डॉक्ट्रेट थे , डॉक्टर साहब सेना के अधिकारी की नौकरी छोड़कर शोषित वंचित वर्ग की आवाज बनकर अपना जीवन खपा दिया जबकि चाहते तो एक अधिकारी के रूप में अपना जीवन सम्मान के साथ जी सकते थे।संचालन करते हुए प्रदीप तिवारी ने कहा कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी ने समता मूलक समाज की स्थापना के लिए अपना पूरा जीवन एक क्रांतिवीर के रूप में व्यतीत किया। डॉक्टर साहब के किसान आयोग की स्थापना तथा नदियों को जोड़ने जैसी सोच पर सरकार आज काम कर रही है तथा अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री बहन अनुप्रिया पटेल जी डॉक्टर साहब के सोच और विजन को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैँ।श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों अधिवक्ताोने अपना श्रद्धासुमन के माध्यम  से डॉक्टर साहब को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अतिथियों के साथ ही विधि मंच के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बृजेश सिंह पटेल, संजय त्रिपाठी, विवेक पाल टाइगर,अंजनी मिश्रा, आशुतोष पटेल, दीपक केसरवानी, देवेंद्र पटेल, मायापति मिश्रा,चन्द्रमणी पटेल, हंसराज पटेल, शिवानंद पाण्डेय,प्रमोद त्रिपाठी, सुनील पटेल, राहुल विश्वकर्मा,संदीप सिंह, जीतेन्द्र सिंह पटेल आदि अधिवक्ता साथी रहे।
उक्त जानकारी विधि मंच के प्रदेश मीडिया सचिव प्रदीप तिवारी ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments