Breaking

बुधवार, 9 अक्टूबर 2024

केडीवी इंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर मैथिली भगवती गीत "रे मन दुर्गा नाम भजे" हुआ रिलीज


मिथिला के द्वितीय विद्यापति के नाम से प्रसिद्ध स्व0 योगनारायण लाल दास रचित पुस्तक से लिया गया है गीत

जहाँ गीत में आवाज़ मुकेश झा की है, वहीं संगीत विजय झा की

चंडीगढ़ (09 अक्टूबर, 2024) : केडीवी इंटरटेनमेंट पर आज सुबह एक सुमधुर मैथिली भगवती गीत "रे मन दुर्गा नाम भजे" रिलीज़ करते हुए अपलोड किया गया है । मिथिला के द्वितीय विद्यापति के नाम से मशहूर कवि स्व0 योगनारायण लाल दास की पुस्तक से यह गीत लिया गया है ।

इस गीत के निर्माता / निर्देशक सह केडीवी इंटरटेनमेंट के संचालक कृष्णदेव "विद्यार्थी" ने बताया कि दुर्गा माता को समर्पित यह एक सुमधुर मैथिली भगवती गीत है । इस गीत में आवाज मुकेश झा ने व संगीत विजय झा ने दिया है ।

कृष्णदेव आगे बताते हैं कि उनके दादाजी स्व0 योगनारायण लाल दास की प्रकाशित व अप्रकाशित पुस्तकें उनके पास हैं । वे भविष्य में भी कई प्रकार के गीतों को लेकर आम लोगों के बीच आएँगे, साथ ही अप्रकाशित पुस्तकों को भी प्रकाशित करवाने का निरंतर प्रयास करते रहेंगे । अंत मे उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों के आशीर्वाद से ही वे निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं, इसलिए वे अपने पूर्वजों द्वारा किए गए अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे ।

गीत के गायक मुकेश झा ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि  वे किसी प्रसिद्ध कवि के गीतों को गा रहे हैं । ज्ञात हो कि मुकेश झा पूर्व में भी दर्जनों मैथिली व हिंदी गीत को लेकर श्रोताओं के बीच आ चुके हैं ।

3 टिप्‍पणियां:

  1. के डी वि इंटरटेंमेंट समस्त टीम के तरफ स अपने सब श्रोता बंधु के हृदय स आभार। 🙏अहिना निक निक प्रस्तुति के आनंद लैत चैनल के सेहो लाइक, कॉमेंट आ Subscrbe जरूर करियै से आशा के संग🙏🙏
    जय मिथिला जय मैथिली 🙏

    अपनेक:-
    कृष्ण देव विद्यार्थी
    7696584652

    जवाब देंहटाएं
  2. दैनिक जन जागरण टीम के साथ अनिल कुमार भाई जी को बहुत बहुत धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  3. https://youtu.be/3r91ELCWgd4?si=pipY5DqewZJh_LfJ

    जवाब देंहटाएं

Post Comments