Breaking

बुधवार, 2 अक्टूबर 2024

Lmp. TITAN EYE + पर लायंस क्लब लखीमपुर खीरी उपकार ने मनाई गांधी-शास्त्री जयंती


● लायंस पदाधिकारियों ने डाला महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश

लखीमपुर। आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर लॉयंस क्लब लखीमपुर उपकार द्वारा अध्यक्ष लॉयन शैलेंद्र प्रताप सिंह के प्रतिष्ठान TITAN EYE + पर अध्यक्ष श्री सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम/ गोष्ठी में सर्वप्रथम दोनों महापुरूषों का माल्यार्पण  व पुष्प अर्पण करते हुए  श्रद्धासुमन अर्पित किये। 

 तदुपरांत लॉयन्स उपकार पूर्वाध्यक्षकों ने श्रधेय महात्मा गांधी एवं श्रधेय शास्त्री दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान सभी ने दोनों महापुरुषों के आदर्श पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर  अध्यक्ष लायन् शैलेन्द्र प्रताप सिंह व पूर्वाध्यक्ष लायन राजवीर सिंह, लायन आर्येन्द्र पाल सिंह, लायन एच.एस. पाहवा सहित कोषाध्यक्ष राजकुमार सक्सेना  व क्लब डायरेक्टर लायन अमर सिंह की गरिमामयी उपस्थित रही ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments