Breaking

शनिवार, 14 सितंबर 2024

Lmp. औचक निरीक्षण में डॉक्टर के कमरे में बाहरी व्यक्ति को देखकर नाराज हुए सीएमओ, लिया सीएचसी डॉक्टर पर ये एक्शन

● अनुपस्थित कर्मचारियों को मिला नोटिस, बाहरी दवाएं न लिखने की दी हिदायत

लखीमपुर खीरी। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा सीएचसी नकहा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर के साथ बैठे प्राइवेट लड़के को देखकर नाराजगी जाहिर की। वहीं अनुपस्थित मिले कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस देने के निर्देश सीएचसी अधीक्षक डॉ रामू सिंह को दिए।

शनिवार दोपहर सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता अचानक सीएचसी नकहा पर पहुंच गए। अधिकारी कर्मचारी कुछ समझ पाते उससे पहले ही वह ओपीडी कक्षों की ओर पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान जब वह कमरा नंबर पांच में तो यहां पर उन्हें डॉ नीलू वर्मा के साथ एक बाहरी व्यक्ति बैठा हुआ मिला। पूंछने पर पता चला कि वह व्यक्ति कर्मचारी नहीं है ना ही कोई ट्रेनी है। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। सीएचसी अधीक्षक से इसका कारण पूंछा इस पर उन्होंने बताया कि वह डॉ नीलू को पहले भी हिदायत दे चुके हैं, परंतु उन्होंने उनके आदेशों का पालन नहीं किया है। जिस उनके द्वारा भविष्य में ऐसा किए जाने पर कार्यवाही की बात कही। बाहरी दवाओं को ना लिखने की हिदायत दी गई। इसी के साथ उन्होंने बीपीएचयू की निर्माणाधीन यूनिट का भी निरीक्षण किया और कार्य को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए। वहीं बैम विकास आनंद, डाटा एंट्री ऑपरेटर विसिक, बीपीएम हरिश श्रीवास्तव सहित दंत चिकित्सक डॉ पल्लवी सिंह अनुपस्थित मिले। डॉ पल्लवी के कॉलम में एक दिन पहले व निरीक्षण के दिन की सीएल लगी हुई थी, परंतु मानव संपदा पोर्टल पर उनकी निरीक्षण के दिन की सीएल नहीं मौजूद थी। सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments