● प्राचार्या हीरा सिंह ने प्रेरणादायी पंक्तियों से प्रदर्शित किया हिन्दी प्रेम
लखीमपुर। विद्याभारती विद्यालय सरस्वती शिशु वाटिका लखीमपुर खीरी में आज हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में वन्दना सभा में विद्यालय की प्राचार्या हीरा सिंह ने बताया कि विद्यालय में हर वर्ष हिन्दी दिवस १४ सितम्बर को धूमधाम से मनाते है। यह दिन हिन्दी भाषा का प्रचार प्रसार करने के लिए एक अहम दिन कह सकते हैं। हिंदी देश की सांस्कृतिक एकता को दर्शाती है। यह दिन हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर को याद दिलाता है और नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व महसूस कराता है। इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । जिसे हिंदी का महत्व और बढ़ जाता है।आज हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में भैया बहनों की सुलेख प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें कक्षा - उदय= भैया आकर्ष वर्मा (प्रथम), बहन रिद्धिमा( द्वितीय) एवं भैया अर्चिता मिश्रा (तृतीय) स्थान प्राप्त किया। कक्षा- प्रभात= बहन उन्नति (प्रथम), भैया अयांश तिवारी (द्वितीय) एवं भैया अथर्व धुरिया ने( तृतीय) स्थान प्राप्त किया इन सभी भैया /बहनों को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने " हिन्दुस्तान की है शान हिन्दी, हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्दी। एकता की अनुपम परम्परा है हिन्दी, हर दिल का अरमान है हिन्दी।" पंक्तियों से हिन्दी प्रेम प्रदर्शित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम की संयोजिका रजनी सोनी ने सभी स्थानधारी भैया बहनों को बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments