● जेसीआई के जनसंपर्क सप्ताह के पांचवे दिन प्रतिभाओं के थिरकते कदमों ने किया मंत्रमुग्ध
लखीमपुर। जेसीआई लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित जेसी जनसंपर्क सप्ताह के अन्तर्गत पंचम दिवस लेट अस डांस टुगेदर (युगल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता) आयोजित का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम कुमार उत्कर्ष की अध्यक्षता, अमित अग्रवाल के संयोजन, शुभम टण्डन व अनिमेष गुप्ता के निर्देशन तथा तुषार गर्ग के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का संचालन सचिन अग्रवाल व शुभम टण्डन द्वारा किया गया। निर्णायक के रूप में शाहजहांपुर के ताल डांस इन्स्टीट्यूट के नितेश गुप्ता, संगीत के क्षेत्र में अपनी विशेष रुचि रखने वाली आर्य कन्या डिग्री कालेज की असिस्टेंट प्रोफेसर विमलेश पटेल व नृत्य विधा में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके अमन पुरी शामिल हुये। अमन पुरी की की विशेष प्रस्तुति ने प्रतियोगिता में समां बांध दिया।
● पुरस्कृत हुए प्रतिभागी
देर रात तक चले कड़े मुकाबले के बीच युगल नृत्य प्रतियोगिता में रितेश व पियूष की जोड़ी विजेता, मुस्कान संग रजनी उपविजेता व अमन व निखिल की जोड़ी तृतीय स्थान पर रहीं। समूह नृत्य प्रतियोगिता एल०एस०डांस एकेडमी के फैज़, ज़ैद, रितिक, पियूष के समूह ने विजेता ट्राफी अपने नाम की। संकल्प संगीत संस्था के शिवजल, विवेक, ईशा, पलक, फैजन के समूह को उपविजेता तथा अर्पिता, नैंसी, सुदीक्षा, प्रीति व मुस्कान के समूह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी चयनित प्रतिभागियों को शील्ड, मैडल व प्रमाणपत्र प्रदान किये गये।
तनिष्क ज्वैलर्स द्वारा इस प्रतियोगिता को स्पांसर किया गया। सप्ताह के मुख्य प्रायोजक सांवरिया लघु उद्योग की रचना अग्रवाल व तनिष्क ज्वैलर्स को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निकुंज गुप्ता, विशाल सेठ, आर्येन्द्र पाल सिंह, कनिष्क बरनवाल, कुलदीप गुप्ता, अमर सिंह, अतिन गर्ग, कुमार उत्कर्ष, राहुल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राजेश पटेल, राहुल माथुर, विश्वास सेठ, कनिष्क बरनवाल, दिलीप बरनवाल, अर्चित महेन्द्र, सचिन अग्रवाल, ऋतिक साहू, अंकित मित्तल, रामजी पुरी, वेदांत गुप्ता, शुभम टण्डन, सैयद असलम, डॉ०मुदित मेहरोत्रा, विकास टण्डन, संजय अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, रचना अग्रवाल, सोनी गुप्ता, पूजा पुरी, शिप्रा श्रीवास्तव, आरती सिंह, पारूल पटेल, के साथ अनेक संस्था सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments