Breaking

शनिवार, 14 सितंबर 2024

Lmp. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सीएमओ खीरी ने की स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल, दिए आवश्यक निर्देश

● बाढ़ प्रभावित गांव मिलिक व पीएचसी चंदवापुर पड़री का सीएमओ ने किया निरीक्षण

लखीमपुर खीरी। सीएचसी खमरिया के बाढ़ प्रभावित गांव मिलिक व पीएचसी चंदवापुर पड़री का सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीएचसी अधीक्षक डॉ पंकज कुमार भी मौजूद रहे। 
उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत उन्होंने निरीक्षण किया है ग्राम मिलिक में बाढ़ प्रभावित चौकी का निरीक्षण किया दवाओं की उपलब्धता को देखा। आशाओं से बात की और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से भी मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी की, जिस पर लोगों ने संतोष जाहिर किया। सभी आशाओं के पास दवाओं की उपलब्धता मिली। इस दौरान उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को निर्देशित किया कि जहां पर भी दवाओं की कमी है, वहां पर तत्काल अतिरिक्त दवाओं को उपलब्ध कराएं। इसके बाद वह पीएचसी चंदवापुर पड़री पर पहुंचे जहां पर डॉ आलोक कुमार, फार्मासिस्ट शिव प्रकाश द्विवेदी व सीएचओ इंद्रजीत कुमार वर्मा मौजूद मिले। रजिस्टर का निरीक्षण करने पर पाया कि उनके द्वारा स्वयं रजिस्टर नहीं भरा जा रहा है। इसे लेकर उन्होंने सभी को अपना रजिस्टर स्वयं भरने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉ पंकज कुमार को कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जहरीले जीवों के काटने का खतरा भी बढ़ गया है। इसे देखते हुए वह यह सुनिश्चित करें कि एंटी स्नेक बाइट व डॉग बाइट के इंजेक्शन भी सभी बाढ़ राहत चौकिया पर उपलब्ध रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments