Breaking

शनिवार, 14 सितंबर 2024

Lmp. सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज में मनाया गया हिन्दी दिवस कार्यक्रम

● विद्यालय के संस्थापक प्रबन्धक श्रधेय कन्हैयालाल की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम

लखीमपुर।  आज दिनांक 14 सितम्बर 2024, दिन शनिवार को हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में छात्राओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं  आम जनमानस के प्रेरणास्रोत्र एवं विद्यालय के संस्थापक प्रबन्धक स्व. कन्हैया लाल की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रातः 8:00 बजे विद्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ। विद्यालय की आचार्या अनुश्री अग्रवाल ने स्व. कन्हैया लाल का परिचय प्रदान किया और बताया कि उन्होंने पूर्व में जिला संघ चालक का दायित्व भी निभाया है साथ ही आपने नगर के धर्म सभा इण्टर कॉलेज, पं० दीन दयाल उपाध्याय इण्टर कॉलेज, अग्रसेन विद्या मन्दिर जैसे अनेक शैक्षणिक संस्थाओं को विभिन्न पदों पर रहते हुए अपना मार्गदर्शन दिया है। उन्होंने सभी को उनसे प्रेरणा लेकर यथाशक्ति समाज के हर वर्ग की सहायता हेतु सदा तत्पर रहने का आवाहन किया। 14 सितम्बर 'हिन्दी दिवस' के अवसर पर हिन्दी सप्ताह मनाया गया। 09 सितम्बर से हिन्दी सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें आयोजित हुईं जैसे सुलेख प्रतियोगिता, श्रुतलेख प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, काव्यपाठ प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और विजयी छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। हिन्दी दिवस सप्ताह के समापन दिवस पर विद्यालय की छात्राओं ने सुन्दर गीत, भजन एवं कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध किया। आचार्या अनुराधा दुबे ने हिन्दी दिवस मनाने के कारण एवं उसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया। हिन्दी दिवस पर सभी को हिन्दी में कार्य, व्यवहार करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर इतिहास संकलन समिति के अध्यक्ष राजेश दीक्षित उपस्थित रहे। विद्यालय की उपप्रधानाचार्य डा० सीमा मिश्रा ने सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments