Breaking

शनिवार, 14 सितंबर 2024

Lmp. बुखार की सूचना के बाद ग्राम सुआगाड़ा मोहल्ला पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

लखीमपुर खीरी। शहर से सटे हुए ग्राम सुआगाड़ा में बुखार के रोगियों की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को गांव में जांच शिविर लगाया गया। वहीं एंटीलार्वा का छिड़काव भी कराया गया। जांच में एक मलेरिया रोगी पाया गया जिसे दवाएं दी गई। 

जिला मलेरिया अधिकारी हरिशंकर ने बताया कि ग्राम सुआगाड़ा में बुखार के रोगियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सीएमओ डॉक्टर संतोष गुप्ता के निर्देश पर सीएचसी फरधान की टीम द्वारा जांच शिविर लगाया गया। 103 लोगों की डेंगू मलेरिया की जांच की गई। जिसमें एक मलेरिया रोगी पाया गया। गांव में एंटी लार्वा, सोर्स रिडक्शन, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। साथ ही गांव में फॉगिंग भी करवाई गई। सामान्य बुखार के रोगियों को दावाओं का वितरण किया गया। मलेरिया विभाग की टीम में दावालामा, रामगोपाल, अकील खान, विनोद कुमार, विकास सिंह, सतेंद्र कुमार वर्मा, सहित क्षेत्रीय आशा भगवता ने पूर्ण सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments