● मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी अनूप गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी व भाजपा नेता शरद वाजपेयी ने आयोजकों एवं प्रतिभाओ का किया उत्साहवर्धन
लखीमपुर। मन समर्पित तन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हूं मातृभूमि तुझको अभी कुछ और भी दूं ... उक्त पंक्तियां को चरितार्थ करता है भारत विकास परिषद, यह बात अनूप कुमार गुप्ता सदस्य विधान परिषद प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने कहते हुए भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर के सप्तरंग संस्कृतिक सप्ताह 2024 चतुर्थ दिवस का शुभारंभ श्री कृष्णा मैरिज लॉन सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अनूप गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि प्रख्यात समाजसेवी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शरद बाजपेई, मानवेंद्र सिंह संजय क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संपर्क, भारत विकास परिषद की प्रथम महिला अध्यक्ष रुचि ऋतुराज वाजपेयी, सचिव प्रबोध कुमार शुक्ल, कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान, सप्ताह संरक्षक सतीश टंडन, हरिप्रकाश त्रिपाठी व सप्ताह संयोजक अमित सिंह चौहान, अनामिका सेठ ने सामूहिक रूप से मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्याअर्पण पुष्पअर्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमएलसी श्री अनूप गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद देश के युवाओं छात्र-छात्राओं को रचनात्मक संस्कृतिक समझ देने वाला एक स्वयंसेवी संगठन है भारतीय संस्कृति विरासत नृत्य गायन वाद्य विभिन्न विधाओं में बच्चों को पारंगत करने में परिषद परिवार की एक अहम भूमिका है परिषद परिवार राष्ट्रीय सामाजिक भावना से देश के सांस्कृतिक विकास में एक अहम भूमिका निभा रहा है। विशिष्ट अतिथि श्री शरद बाजपेई ने कहा कि भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर के द्वारा बहुत ही सराहनीय सेवा प्रकल्पों का संचालन किया जा रहा है जिससे निर्धन कमजोर वर्ग लाभान्वित हो रहा है भारत के नव निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका वह चरितार्थ करने का कार्य कर रही है शाखा अध्यक्ष रूचि ऋतुराज ने कहा कि भारत माता पुनः जगत गुरु के सिंघासन पर विराज मान हो इस महान कार्य में भारत विकास परिषद की अहम् भूमिका होंगी।
सचिव प्रबोध शुक्ल ने कहा की आज 12 सितंबर 2024 को सप्ताह के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ भारतीय संस्कृति एकल नृत्य प्रीतियोगिता के साथ हो रहा है जिससे इस विधा को आगे बढ़ाने मे परिषद परिवार की भूमिका सार्थक होंगी अवसर पर निर्णायक तथा ने बच्चों द्वारा दी जा रही प्रतियोगिताऒ की गहनता के साथ निरीक्षण किया तथा बच्चों द्वारा दी जा रही प्रतियोगिता की भूरी भूरी प्रशंसा की एक से एक बच्चों द्वारा चित्रकार कर कलाकृतियां बनाई जा रही थी। भारत विकास परिषद सप्ताह सयोंजक अमित सिंह चौहान ने कहा कि 13 सितंबर 2024 को मेरी आवाज ही मेरी पहचान है लता मंगेशकर स्मृति एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन होगा 14 सितंबर 2024 को समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन होगा यह सभी प्रतियोगिता श्री कृष्णा मैंरिज लान आनंद टॉकीज रोड पर संपन्न होंगे सतरंग सप्ताह सभी के लिए है। इसमें सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं बहुत उत्साह उमंग के साथ भाग लेते हैं।
जूनियर वर्ग :- प्रथम- अनुकृति चंदेल द्वितीय -अन्वेशा तृतीय - पूर्वी अवस्थी सांत्वना -कृतिका सिंह,सीनियर वर्ग प्रथम -सरस्वती द्वितीय - जीविका तिवारी तृतीय - वेदांशी सांत्वना -प्राची, निर्णायक शोभित श्रीवास्तव , ज्योति त्रिपाठी एवं संदीपिका चड्ढा बहुत ही पारदर्शिता के साथ निर्णय दिया गया। मुख्य अतिथि विशिष्ट स्थिति एवं एवं निर्णायकों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का बहुत सुंदर संचालन डॉ नमिता श्रीवास्तव व भारत विकास परिषद संघठन सचिव शिवम् सिंह बघेल एवं द्वारा किया गया। सप्तरंग सप्ताह संस्था के सदस्य में सतीश टंडन छोटे लाल, हरि प्रकाश त्रिपाठी जोगेन्दर सिंह चावला सर्वेश शुक्ला मनीष मिश्रा आशा दीक्षित अलका वर्मा शिप्रा श्रीवास्तव शशि सक्सेना रेखा शुक्ला सुशील अग्रवाल अंशु बाजपेई आशा दीक्षित. नीरू बरनवाल, मृदुल वर्मा. रविंद्र सिंह चौहान, अमित सिंह चौहान, माधवी बाजपेई. हरिद्वारी लाल, ज्ञानेंद्र सक्सेना, विश्वास श्रीवास्तव डॉ अखिलेश खरे तथा भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर के सभी सम्मानित जन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments