Breaking

शनिवार, 14 सितंबर 2024

प्रयागराज नगर निगम का ठेले वालों पर टूटा कहर, वकीलों ने अतिक्रमण टीम को घेरा, किया विरोध


प्रयागराज नगर निगम अतिक्रमण टीम द्वारा र्थनहिल रोड पर चलाया अभियान फुटपाथ किनारे ठेले वालों को हटाने पहुंची टीम को वकीलों ने घेरा किया विरोध नाराज दुकानदारों ने वह तीनों के साथ नगर निगम टीमें किया प्रदर्शन पार्षद पंकज जैस्वाल वरिष्ठ नेता रघुनाथ दिवेदी को सूचना मिलते ही नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त चंद्र मोहन कर से वार्ता की वार्ता में अधिवक्ता देवधर तिवारी चन्द्रिका पाण्डे संदीप सिंह सोनू पाण्डे ओम प्रकाश द्विवेदी को नगर आयुक्त ने बताया थनेहिल रोड नो वेन्डिंग जोन है वहां के दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही । डूडा टाऊन वेन्डिंग कमेटी जोन द्वारा स्थान चिन्हित किया गया है। आजाद स्ट्रीट वेन्डर युनियन के प्रदेश महामंत्री टीवीसी कमेटी सदस्य रविशंकर दिवेदी ने बताया दुकानदारों का सर्वे TVC व डूड द्वारा किया जा चुका है । रजिस्टर्ड दुकानदारों को लॉटरी के माध्यम से स्थान का आवंटन किया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments