● लखीमपुर में वाटिका और पार्क का हरित श्रंगार करेगा पर्यावरण मित्र समूह
● समूह ने संरक्षक, पालिकाध्यक्षा डॉक्टर इरा श्रीवास्तव को "एक पौधा - एक पुरोधा" सम्मान से किया सुशोभित
पिछले दिनों पड़ी भीषण गर्मी, आए दिन होते मौसम के बदलाव, गिरते-कटते, कम हो रहे वृक्षों की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ अलग और अच्छा करने की भावना के फल स्वरूप गठित हुए पर्यावरण मित्र समूह एक ओर जहां नगर में सुव्यवस्थित पौधारोपण कर धरा को सजाने, इसे हरा भरा बनाने, जन सामान्य को जागरूक करने का अनुकरणीय कार्य कर रहा है वहीं दूसरी ओर वाटिका स्थापना और पार्क को अंगीकृत करके, उन्हें सजाने संवारने की दिशा में भी सक्रिय भूमिका निभाने को अग्रसर है।
इसी परप्रेक्ष्य में आज पर्यावरण मित्र समूह कोर कमेटी के सदस्यों राम मोहन गुप्त, रश्मि महेंद्रा, कुमकुम गुप्ता एवं सीमा गुप्ता ने समूह की संरक्षक एवं नगर पालिका परिषद लखीमपुर की अध्यक्ष डा इरा श्रीवास्तव से भेंट कर एक सार्वजनिक पार्क के आबंटन हेतु अनुरोध पत्र प्रस्तुत किया। विभिन्न संस्थाओं और सेवियों के सहयोग से पर्यावरण मित्र समूह द्वारा सफलतम रूप से चलाई जा रही वृक्षारोपण की मुहिम की सराहना करते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष द्वारा शीघ्र ही पार्क आबंटन हेतु सहमति प्रदान की गई। नियमतः आबंटन उपरांत पर्यावरण मित्र समूह पार्क के रख-रखाव, पौधरोपण और साज-सज्जा का कार्य करेगा।
इस अवसर पर पौधारोपण संरक्षण हित अद्यतन प्रदान किए जा रहे सहयोग के लिए पर्यावरण मित्र समूह द्वारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डा इरा श्रीवास्तव को "एक पौधा-एक पुरोधा" प्रशस्ति पत्र भी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments