● वृद्धा आश्रम में 89 बुजुर्गों को को शिविर के माध्यम से मिला निशुल्क इलाज
लखीमपुर खीरी। शासन के निर्देश पर वृद्धा आश्रम सलेमपुर कोन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिरियाट्रिक फिजिशियन डॉ शिखर बाजपेई, सहित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अक्षत मिश्रा व दंत चिकित्सक डॉ मंजेश ने वहां मौजूद 89 बुजुर्गों की जांच की और संबंधित बीमारियों की दवाओं का वितरण भी किया गया।
डॉ शिखर बाजपेई ने बताया कि शासन के निर्देश पर सीएमएस डॉ आरके कोली के नेतृत्व में जिला अस्पताल की टीम द्वारा वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार को हुए कैंप में फिजिशियन संबंधी बीमारियों के 46 मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया गया। वहीं आंखों से संबंधित 32 बुजुर्गों को और दांतों की समस्या से संबंधित 11 बुजुर्गों को सलाह उपचार स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments