● 9 सितंबर से बेटियों को समर्पित सप्तरंग सप्ताह मना रही है भारत विकास परिषद लखीमपुर शाखा
लखीमपुर। भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर के सप्तरंग संस्कृतिक सप्ताह 2024 तृतीय दिवस का शुभारंभ अजमानी पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज के सभागार में मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद नैमिष प्रांत के प्रांतीय महासचिव डॉ प्रदीप गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि प्रख्यात समाजसेवी रमेश कुमार अग्रवाल, भारत विकास परिषद की प्रथम महिला अध्यक्ष रुचि ऋतुराज, सचिव प्रबोध कुमार शुक्ल, कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान, सप्ताह संरक्षक सतीश टंडन एवं हरिप्रकाश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्याअर्पण पुष्पअर्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
● नवोदित प्रतिभाओं का सृजन करती है परिषद : मुख्य अतिथि
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रांतीय महासचिव डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद के मंच से हमेशा नई-नई प्रतिभाओं का सृजन होता रहता है आज का रंगोली, मेहंदी एवं चित्रकला प्रतियोगिता में सम्मिलित बच्चे भविष्य में अपने माता-पिता व परिवार व विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। श्री रमेश अग्रवाल ने कहा कि भारत विकास परिषद लखीमपुर अपने सेवा कार्यों के लिए जानी जाती है तथा बच्चों की प्रतिभाओं का एक बहुत बड़ा मंच भी है। शाखा की अध्यक्ष श्रीमती रूचि ऋतुराज ने कहा कि भारत विकास परिषद अपने विशिष्ट एवं रचनात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अपनी एक अलग पहचान रखता है आज सप्ताह के तृतीय दिवस का शुभारंभ हो रहा है।
इस इस अवसर पर प्यारे प्यारे बच्चों द्वारा मेहंदी रचाओ रंगोली बनाओ एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चों का उत्साह उमंग देखने लायक है। निर्णायक रचना मिश्रा एवं साधना अवस्थी तथा चित्रकार सलीम एवं अरविंद ओझा ने बच्चों द्वारा दी जा रही प्रतियोगिताऒ की गहनता के साथ निरीक्षण किया, बच्चों द्वारा दी जा रही प्रतियोगिता की भूरी भूरी प्रशंसा की।
● विजयी प्रतिभागी हुए सम्मानित
एक से एक बच्चों द्वारा चित्रकार कर कलाकृतियां बनाई गई। इस बीच भारत विकास परिषद के सचिव श्री प्रबोध कुमार शुक्ल ने कहा कि 12 सितंबर 2024 को हमारी संस्कृति एकल नृत्य प्रतियोगिता केवल बालिकाओं के लिए आयोजन होगा। मेहंदी रचाओ जूनियर वर्ग में प्रथम अंजली सिंह द्वितीय अंशिका चौहान तृतीय रिशु वर्मा शांतनु साक्षी सिंह.. मेहंदी रचाओ में सीनियर वर्ग में प्रथम शांभवी बाथम द्वितीय रिया वर्मा तृतीय वैष्णवी श्रीवास्तव सनातन अंशिका वर्मा विजई रहे। मुख्य अतिथि विशिष्ट स्थिति एवं एवं निर्णायकों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का बहुत सुंदर संचालन प्रबोध कुमार शुक्ल सचिव भारत विकास परिषद संघठन सचिव शिवम् सिंह बघेल एवं द्वारा किया गया सप्तरंग सप्ताह मुख्य अतिथि पार्टी महासचिव डॉक्टर प्रदीप गुप्ता. विशिष्ट अतिथि श्री रमेश अग्रवाल
निर्णायक सलीम खान की अरविंद ओझा की रचना मिश्रा साधना अवस्थी, संस्था के सदस्य में सतीश टंडन, छोटे लाल, रेखा शुक्ला, सुशील अग्रवाल, अंशु बाजपेई, आशा दीक्षित. नीरू बरनवाल, अलका वर्मा. रविंद्र सिंह चौहान, अमित सिंह चौहान, माधवी बाजपेई. हरिद्वारी लाल. शिवम बघेल. इति बघेल. विकास, ज्ञानेंद्र सक्सेना, वार्षिका परासर तथा भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर के सभी सम्मानित जन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments