मुंबई बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पर दुखों का पहाड़ टूटा है. एक्ट्रेस के पिता अनिल अरोड़ा की मौत हो गई है. मलाइका अरोड़ा के पिता को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने अपने बांद्रा में मौजूद घर की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. माना जा रहा है कि ये पूरी घटना आज सुबह 9 बजे के करीब की है. एक्ट्रेस पुणे में थीं, जैसे ही उन्हें ये शॉकिंग खबर मिली वो अस्पताल के लिए रवाना हो गईं. एक्ट्रेस के पिता के शव को अस्पताल में रखा गया है।जैसे ही ये खबर अरबाज खान को मिली वो परिवार के साथ मौके पर पहुंचे हैं. मलाइका के पिता के घर की दूरी सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट से महज 5 मिनट की दूरी पर है. अभी तक आत्महत्या करने के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. अरबाज खान के साथ-साथ मौके पर सीनियर इंस्पेक्टर मराठे और डीसीपी सहित वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे हैं. बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है. इतना ही नहीं अभी तक किसी तरह के सुसाइड नोट की बात भी सामने नही आई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार अनिल अरोड़ा पिछले साल बीमार हुए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.वहीं माना ये भी जा रहे है कि पिछले कुछ वक्त भी अनिल अरोड़ा लगातार बीमार चल रहे थे. अनिल अरोड़ा की सुसाइड की खबर मिलते ही सितारे उनके घर पहुंच रहे हैं. मलाइका और उनके परिवार के लिए ये वक्त बहुत मुश्किल है. इस मुश्किल घड़ी में एक्ट्रेस के एक्स-हसबैंड अरबाज खान उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं. अरबाज मौके पर सबसे पहले पहुंचने वाले लोगों में से एक हैं. वो लगातार पुलिस से भी बातचीत कर रहे हैं. मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा पंजाबी हिंदू परिवार से थे. अनिल अरोड़ा का परिवार बॉर्डर पर बसे फाजिल्का जिले का रहने वाला था. अनिल ने भारतीय मर्चेंट नेवी में जॉब कर चुके हैं।।
बुधवार, 11 सितंबर 2024
मलाइका अरोड़ा के पिता ने किया सुसाइड, छत से कूदकर दी जान!
Tags
# राष्ट्रीय

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments