● सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुआ कार्यक्रम "वायु प्रदूषण से बचाव"
● सीएमओ खीरी ने छात्राओं को दिए वायु प्रदूषण से बचाव के गुर
लखीमपुर। दिनांक 09 सितम्बर 2024, सोमवार को सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज विद्यालय में उ०प्र० सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जनपद लखीमपुर खीरी द्वारा "वायु प्रदूषण से बचाव" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई ने अतिथियों का परिचय कराया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप खीरी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० संतोष गुप्ता उपस्थित रहे। छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने वायु प्रदूषण से होने वाले नुकसान एवं बचाव के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने कहा कि वायु प्रदषूण से आँखों में जलन, सांस लेने में परेशानी, चलने में थकावट, सीने में दर्द के साथ फेफड़ों का कैंसर, हृदय रोग एवं चर्म रोग की गम्भीर बीमारियाँ हो सकती हैं। गर्भवती महिलाएं, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं बुजुर्गों पर वायु प्रदूषण का जोखिम अत्यधिक होता है। पर्यावरण पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ता है जैसे ग्लोबल वार्मिंग, अम्लीय वर्षा, कृषि भूमि का क्षरण, जीवों का विलुप्तीकरण आदि। अतः इस हमें सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा का अधिक उपयोग करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा पेंड लगाएं। डीजल, पेट्रोल वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करें।
कार्यक्रम नेशनल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज एण्ड ह्यूमन हेल्थ द्वारा वाद-विवाद / निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा विजयी छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा० धनीराम भार्गव एवं डा० पूनम गुप्ता उपस्थित रही। विद्यालय प्रबन्धक चन्द्र भूषण साहनी ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments